लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड स्तिथ टेल्को के सामने बुधवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक सवार अचानक नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर में जा घुसा। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चिनहट के कंचनपुर मटियारी गांव निवासी इंद्रपाल सिंह यादव (28) बुधवार को बाइक पर सवार होकर घर से अपने खेत काम करने जा रहा था। तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी और बाइक डिवाइडर से रगड़ते हुए काफी दूर तक चली गयी। जिसकी वजह से युवक के सर में गंभीर चोट आ गयी थी। घायल अवस्था में युवक घण्टों सड़क किनारे लहूलुहान पड़ा रहा। काफी देर बाद आसपास के लोगों ने घायल युवक को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना पाकर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। डाक्टरों का कहना है कि युवक को सिर में चोट लगने से मौत होने की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही स्थिति साफ होगी।
