बेटियो ने दिखाया साहस शोहदे की सरे राह कर दी पिटाई
लखनऊ। बेटिया अब किसी से पीछे नही है और न ही अब बेटियां शोहदो से डरती है बेटियो की बहादुरी का एक नज़ारा शनिवार की सुबह चाौक थाना क्षेत्र के नादान महल रोड पर देखने को मिला । नख्खास से अमीनाबाद की तरफ ई रिक्शा पर सवार होकर जा रही दो सहेलियों का मोटर साईकिल सवार एक शोहदा काफी दूर से पीछा कर रहा था मोटर साईकिल पर सवार शोहदा ई रिक्शे से जा रही युवतियो को न सिर्फ अश्लील इशारे कर रहा था बल्कि उनसे छेड़छाड़ भी कर रहा था कुछ देर तक तो युवतियो ने सब्र किया लेकिन जब शोहदा अपनी हरकतो से बाज़ नही आया तो ई रिक्शा पर सवार युवतियो ने ई रिक्शा रूकवा कर शोहदे को पकड़ लिया और बीच सड़क पर ही शोहदे के बाल पकड़ कर उसकी ऐसी जमकर पिटाई कर दी की लोग युवतियो की बहादुरी देखते ही रह गए। युंवतियो द्वारा पीटे जा रहे शोहदे को वहां कुछ राहगीरो ने भी पीटा । युंवतियो से छेड़छाड़ करने वाला शोहदा पिटाई के समय उनही युवतियो के सामने हाथ जोड़ता नज़र आया जिनहे वो छेड़ रहा था। युवतियो द्वारा सड़क पर सरेआम जमकर पीट कर बेईज़्ज़त किया गया शोहदा किसी तरह से वहां से अपनी जान बचा क भाग गया। इस सम्बन्ध मे इन्स्पेक्टर चाौक विश्वजीत सिंह का कहना है कि युवतियो से छेड़छाड़ की सूचना मिली थी लेकिन जब मौके पर पुलिस पहुॅची तो वहंा से युवतियंा जा चुकी थी उनका कहना है कि युवतियो द्वारा अभी तक थाने पर किसी के खिलाफ कोई तहरीर नही दी गई है। दो युवतियो द्वारा लबे सड़क शोहदे की पिटाई के दौरान वहा मौजूद कुछ लोगो ने पिटाई का फोटो खंीच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर लबे सड़क युवतियो से छेड़छाड़ की घटना की सूचना के बाद पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवतियो से छेड़छाड़ करने वला युवक कौन था।