पुलिस की गोली से एक लुटेरा घायल एक फरार
लखनऊ। लखनऊ पुलिस सोती नही है रात मे जाग कर अपराधियो पर पैनी रज़र रखने का उदाहरण बीती देर रात आलमबाग पुलिस ने उस समय दिया जब अपराध की रोकथाम और अपराधियो की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली की दो शातिर लुटेरे आलमबाग मे सीएनडब्ल्यू रोड से गुज़रने वाले है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विश्वास करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर घेरा बन्दी की तो रात करीब ढाई बजे एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को आते दिखाई दिए पुलिस ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो मोटर साईकिल सवार बदमाशो ने पुलिस फोर्स पर जान लेवा हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस पर गोली चला रहे बदमाशो को पुलिस कर्मियो ने अपनी जान की परवाह किए बगैर पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग चालू रख्खी जवाब मे पुलिस ने भी गोली चलाई तो एक बदमाश के पैर मे गोली लगी और वो वहीं घायल होकर गिर गया लेकिन घायल हुए बदमाश का दूसरा साथी रात के अन्धेरे का फायदा उठा कर पुलिस से बच कर फरार होने मे कामयाब हो गया। पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने घायल अवस्था मे अस्पताल पहुॅचाया । मुठभेड़ मे गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम हामिद रज़ा है हामिद मूल रूप से सादुल्ला नगर बलरामपुर का निवासी है हामिद लखनऊ के वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के वज़ीरगंज मे नदीम के मकान मे रहता है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान अन्धेरे का लाभ उठा कर फरार हुए बदमाश का नाम वारिस अली बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया हामिद शातिर किस्म का लुटेरा है और हामिद अपने साथी के साथ मिल कर मोटर साईकिल से महिलाओ और बुजुर्गो से लूटपाट की घटनाओ को अन्जाम देता था पुलिस के अनुसार लूटे गए मोबाईलो को ये लुटेरे ओएलएक्स के माध्यम से बेच कर रूपए आपस मे बाट लिया करते थे। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए लुटेरे हामिद के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमन्चा, एक मोटर साईकिल एक मोबाईल फोन बरामद किया है। आलमबाग पुलिस को ये सफलता सर्विलांस सेल की मदद से मिली है। मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस कमिश्नर सुजीत पाडेण्य ने इनाम देने का एलान किया है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए लुटेरे हामिद रज़ा के खिलाफ आलमबाग और गोमती नगर थाने मे चार मुकदमे पहले से ही दर्ज है।