उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस के मददे नज़र सभी स्कूल कालेज 22 मार्च तक किए गए बन्द

उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस के मददे नज़र सभी स्कूल कालेज 22 मार्च तक किए गए बन्द

यथावत चलती रहेगी परिक्षाए मुख्यमंत्री ने मीटिंग के बाद किया एलान

लखनऊ।  चीन से शुरू होकर पुरी दुनिया मे फैले जान लेवा घातक नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी प्रभावी कदम उठाए है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे आज हुई बैठक मे कोरोना वायरस से बचाव के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। स्कूली बच्चो को भीड़भाड़ से दूर रखने के लिए प्रदेश के निजी स्कूलो सहित प्राथमिक स्कूलो को 22 मार्च तक के लिए बन्द करने के आदेश दिए गए है। बैठक मे निर्णय लिए गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद के विधालयो मे परिक्षा 23 मार्च से 28 मार्च तक सम्पन्न कराई जाएगी और अगर सब कुछ ठीक रहा तो 3 अप्रैल से स्कूल चलो अभियान की शुरूआत की जाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आदेश मे कहा गया है कि 22 मार्च तक माध्यमिक, उच्च, तकनीकी एंव व्यवसायिक शिक्षण संस्थान बन्द रहेगे । आदेश मे कहा गया है कि ऐसे सस्ंथानो मे जहां परिक्षाए चल रही है वे यथावत आयोजित होती रहेगी। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वाथ्य विभाग , महिला कल्याण विभाग के सहयोग से आशा एंव आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कोरोना वायरस की रोकथाम के सम्बन्ध मे सेन्सिटाईज़ करने के आदेश भी दिए गए है एंव जागरूकता फैलाने के आदेश भी दिए गए है। इस बीच स्वाथ्य विभाग को आदेश दिया गया है कि वो हैन्डविल एंव पोस्टर के माध्यम से लोगो को जागरूक करे सूचना विभाग को कोराना वायरस से बचाव के लिए किए जाने वाले प्रचार प्रसार मे सहयोग करने का आदेश दिया गया है। उत्तर प्रदेश से सटी भारत नेपाल सीमा पर लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है स्क्रीनिग की मानीटरिंग करने के आदेश भी दिए गए है। कोरोना वायरस का पता लगने के बाद अब तक भारत से लगी नेपाल की सीमा पर 12 लाख 28 हज़ार 303 लोगो की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। एनसीआर क्षेत्र मे विशेष सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए गए है प्रदेश के सभी हवाई अड्डो पर लगातार स्क्रीनिग की जा रही है अब तक 17 हज़ार 48 लोगो की हवाई अड्ो पर स्क्रीनिग की जा चुकी है। रेलवे स्टेशनो और बस अड्डो पर लोगो को जागरूक किया जा रहा है साथ ही प्रदेश के कुल 75 ज़िलो के ज़िला अस्पतालो मे 820 बेड तथा 24 मेडिकल कालेजो मे को मिला कर कुल 1268 के बेडो साथ आईसोलेशन वार्ड तैयार किए जा चुके है। मौजूदा समय मे 14 संदिग्ध लोगो को विभिन्न जनपदो के आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। प्रदेश मे अब तक कोरोना वायरस के 11 मरीज़ो की पुष्टि हो चुकी है जिसमे आगरा, नोएडा, गाज़ियाबाद के 10 लोगो का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल मे तथा लखनऊ के एक रोगी का उपचार किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी मे हो रहा है इन सभी मरीज़ो की हालत स्थित है। चीन मे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलते ही प्रदेश सरकार ने डेढ़ माह पहले ही इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी थी। कोरोना वायरस से बचाव और इसके उपचार के लिए 30 जनवरी से डाक्टरो पैरामेडिकल स्टाफ , नर्सिग स्टाफ एंव कर्मियो को टेªनिग दी गई अब तक प्रदेश मे 4100 चिकीत्सा कर्मी प्रशिक्षित किए जा चुके है। सार्वजनिक स्थानो पर भीड़भाड़ रोकने के लिए एडवाईज़री जारी की जा चुकी है साथ ही मीडिया के माध्यम से भी जनता से अपील की जा रही है कि कोरोना वायरस से घबराने की ज़रूरत नही है लोगो से अपील की जा रही है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां एंव सतर्कता बरते और साबुन पानी से बार बार हाथो को नियमित तौर से धोते रहे।

118 देश कोरोना वायरस से प्रभावित 4607 लोगो की जा चुकी है जान

चीन से पूरी दुनिया मे फैले घातक नोवेल कोरोना वायरस का विस्तार अब तक कुल 118 देशो तक फैल चुका है। पुरी दुनिया मे 124518 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित है पूरी दुनिया मे कोरोना वायरस की चपेट मे आकर 4607 लोेग अपनी जांन गवंा चुके है। चीन के बाद इटली, इरान, फ्रान्स, स्पेन और जर्मनी इस रोग से सर्वाधिक प्रभावित देश है। भारत मे अब तक कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज़ो की संख्या 74 बताई गई है जिसमे 57 भारतीय है और 17 विदेशी नागरिक है हालाकि भारत मे कोरोना वायरस की पुष्टि वाले तीन मरीज़ पूरी तरह से ठीक हुए है और एक व्यक्ति की अब तक देश मे कोरोना वायरस से मौत हुई है। इसी तरह से उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस के कुल 11 मरीज़ पाए गए है जिसमे से 10 भारतीय नागरिक है और एक विदेशी नागरिक है।

कोरोना से डरने की नही एहतियात की ज़रूरत है

दुनिया के 118 देशो मे तेज़ी के साथ फैले घातक कोरोना वायरस से डरने की ज़रूरत नही है बल्कि इस घातक बीमारी से बचने के लिए ज़रूरी उपाय करने की ज़रूरत है। ऐसे हालात मे जब कोरोना वायरस पूरी दुनिया मे अपने पैर पसार चुका है तब प्रत्येक नागरिक की ज़िम्मेदारी बनती है कि वो अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रख्खे अपने हाथो को बार बार साबुन से करीब 20 सेकन्ड तक अच्छी तरह से धोए और मुंह नाक तक अपने हाथो को ले जाने मे परहेज़ करे साथ ही अपने हाथो को सेनेटाईज़ भी करते रहे अगर मुमकिन हो तो अपने मुंह और नाक पर मास्क लगाए और विदेश से आने जाने वाले लोगो के सम्पर्क मे आने के बाद खास कर सावधानी बरते । भीड़भाड़ वाले स्थानो पर जाने से बचे और खांसते या छींकंते समय अपने मुंह नाक को अपनी कोहनी से बन्द करें साथ ही नज़ले खासी बुखार के मरीज़ो से करीब एक मीटर की दूरी बनाए रख्खे सावधानी ही बचाव है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up