लखनऊ। चार दिन से लापता युवक का शव गुरुवार को पुलिस ने इंदिरा नगर से बरामद किया है। विकासनगर थाना क्षेत्र निवासी नीतीश कुमार लोधी (25) 8 मार्च से लापता था। परिजनों की तहरी पर पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सारी कहानी उगल दी। विनोद यादव, बबलू यादव और सोहन यादव ने पुलिस को बताया कि 8 मार्च को गाड़ी मैकेनिक नीतीश के साथ उनका कुछ विवाद हो गया था। जिसके बाद नशे में धुत तीनों आरोपियों ने नीतीश की हत्या कर शव बाराबंकी ले जाकर इंदिरा नहर में फेंक दिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने देवां थाना क्षेत्र से इंदिरा नहर से नीतीश का शव का बरामद कर लिया। आरोपियों ने बताया कि किसी बात को लेकर उनकी नीतीश के साथ कहा-सुनी हो गयी थी। जिसके बाद उन्होंने सब ने एकराय होकर उसकी हत्या कर शव नहर में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने नीतीश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है
