बांदा। 25 हजार रुपये के लिए बडे़ भाई को पीटने के बाद पानी भरे गड्डे में गिरा दिया इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी छोटा भाई फरार है। गिरवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग गांव की है। यहां राधेश्याम (35) पुत्र श्रीपाल ने दो माह पहले अपने छोटे भाई राम खेलावन से ई-रिक्शा खरीदने के लिए 25 हजार रुपये उधार लिए थे। पैसे मांगे तो दोनों में विवाद हो गया। इसी बीच रामखेलावन ने राधेश्याम को पहले पीटा फिर नजदीक स्थित पानी भरे गड्ढे में गिरा दिया। पानी में डूब जाने से राधेश्याम की मौत हो गई। इस बीच मौके पर मौजूद मां बिंदी ने शोर मचाया तो रामखेलावन भाग निकला। मां ने यह भी बताया कि राधेश्याम नशे का लती था। उसकी पत्नी दो साल से बिसंडी खुर्द गांव स्थित मायके में रह रही है। मृतक के ससुर शिवचरन ने थाने में रामख्ेालावन के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बताया कि मृतक के तीन बच्चियां व छह बीघा जमीन है। बिसंडा पुलिस ने बताया कि रामखेलावन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
