25 सीटों के लिए 6 राज्यों में मतदान जारी

25 सीटों के लिए 6 राज्यों में मतदान जारी

राज्यसभा चुनाव के लिए छह उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों की 25 सीटों पर मतदान आज सुबह 9 बजे से शुरू हो चुका है। यूपी की 10 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी की 8 सीटों पर जीत तय है लेकिन वह एक और सीट छीनने की कोशिश में है।

उत्तर प्रदेश (10 सीट), पश्चिम बंगाल (छह सीट), झारखंड (दो सीट), कर्नाटक (चार सीट), तेलंगाना (तीन सीट) व छत्तीसगढ़ (एक सीट) शामिल है। इन सभी राज्यों में तय सीटों से एक उम्मीदवार ज्यादा होने से चुनाव कराए जा रहे है।

राज्य सभा की जिन 59 सीटों को भरा जाना है उनमें से मार्च 15 को 10 राज्यों के 33 उम्मीदवारों निर्विरोध चुना गया। उनमें केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर शामिल थे। यह चुनाव उत्तर प्रदेश जहां केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली का जीतना तय माना जा रहा है, इसके अलावा पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में मतदान हो रहा है।

live updates:

10:30am: केरल की एक राज्यसभा सीट के लिए तिरुवनंतपुरम स्थित विधानसभा में वोटिंग जारी

10:20am: छत्तीसगढ़ की एक राज्यसभा सीट के लिए रायपुर के विधानसभा में वोटिंग जारी

10:10am: हमने जहां भी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारें हैं वहां पर बीजेपी जीतेगी। उत्तर प्रदेश से 9 बीजेपी के उम्मीदवार राज्यसभा में प्रवेश करेंगे- केशव प्रसाद मौर्य, यूपी उप-मुख्यमंत्री

10:05am: समाजवादी नेता सुनील साजन ने कहा कि हमारे 35 विधायकों ने वोट दिया है। बीजेपी खरीद फरोख्त में लगी हुई है।

10:00am: कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटों के लिए बेंगलुरू को विधान सौधा में वोटिंग जारी

9:15am: समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी विधायक एक साथ तिलक हॉल से बाहर आकर एकजुटता दिखाते हुए

9:05am:  राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

9am: समाजवादी पार्टी उम्मीदवार जया बच्चन जी और बीएसपी उम्मीदवार (भीमराव अंबेडकर) जिसे हम समर्थन कर रहे हैं वे राज्यसभा चुनाव जीतेंगे। भाजपा की स्थिति को देखते हुए मैं यह कहना चाहूंगा कि इनके अपने विधायक नाराज हैं और कुछ विपक्षियों का साथ दे सकते हैं- राजेन्द्र चौधरी, सपा

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up