लखनऊ। श्री शिव श्याम मंदिर समिति की ओर से होली के अवसर पर मंगलवार को राजधानी में श्री श्याम प्रभु की निशान यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में खास बात यह रही कि यात्रा में शमिल सभी श्याम भक्त पूरी यात्रा में रंगों गुलाल खेलते हुए चल रहे थे। यात्रा से पहले प्रातः 8ः30 बजे श्री श्याम प्रभु की आरती, पूजन एवं ज्योति के जागृत करने से हुई। बाद में राजेन्द्र पांडेय गुरु जी की अगुआई में यात्रा शुरु हुई। श्याम भक्त मोहित मित्तल ने बताया की निशान यात्रा सदर बाजार स्थित श्री सिद्धेश्वर बाबा मंदिर से प्रारंभ होकर रघुवर भवन, अग्रवाल सभा, बड़ी बाजार से सब्जी मंडी होते हुए श्री शिव श्याम मंदिर हाता रामदास सदर पर संपन्न हुई। यात्रा मे भक्त बाबा श्याम के साथ रंग, अबीर, फूल की होली के बीच ध्वजा लेकर चल रहे थे। मंदिर में ध्वजा अर्पित करने के बाद लोगो ने एक दूसरे को अबीर, रंग लगा कर गले लग होली की बधाई बांटी साथ ही भक्तों ने गुझिया, समोसे, ठंडाई इत्यादि नास्ते का आनन्द लिया।