लखनऊ। पुलिस एक तरफ तो होली के त्योहार को सकुशल निपटाने में जुटी रही तो वहीं दूसरी ओर चोर ज्वेलर्स की दूकान को अपना निशाना बनाकर हाथ साफ कर चलते बने। घटना है महानगर थाना क्षेत्र स्थित लाला जुगल किशोर ज्वेलर्स गोल मार्केट की, जहां बेखौफ चोरों ने दुकान के बगल में बने घर की छत पर चढ़ कर सीढ़ी के सहारे दुकान के अंदर घुसकर हाथ साफ कर चलते बने। बता दें कि, पूरी घटना महानगर थाना से चंद कदमों की दूरी पर ही चैराहे के पास मौजूद लाला जुगल किशोर की दुकान में बगल में बने घर का सहारा लेकर घुस गये। बगल के घर में घुसे और छत से सीढ़ी लगाकर ज्वेलर्स की दुकान का छत का दरवाजा गैस कटर के काटकर अंदर घुस गये और लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया और पुलिस केवल हर बार की तरह इस बार लकीर पीटती नजर आई। फिलहाल पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।मिली जानकारी के मुताबिक, चोरों ने पुलिस की मुस्तैदी को खुली चुनौती देते हुए लाला जुगल किशोर की दुकान के बगल की छत से पहले तो सीढ़ी लगाकर छत पर आ गए। वहां से गैस कटर से ज्वेलर्स की छत के दरवाजे को काटते हुए नीचे दुकान के अंदर आ गए। लेकिन देखने वाली बात तो यह रही की चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान में घुसने के लिए जिस घर को निशाना बनाया उसको भी कानोंकान भनक तक न लगी। लेकिन दुकान के बगल के मकान मालिक ने घर की छत पर खड़ी सीढ़ी देख थाने पर फोन किया तब पुलिस आई और इस घटना की जानकारी लगी।वहीं महानगर पुलिस का कहना है कि लाला जुगल किशोर की छत से चोरों ने दरवाजा काटकर अंदर घुसे लेकिन वो तिजोरी को काटने में असफल रहे और चोरी की कोई बड़ी घटना नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि ज्वेलर्स मालिक की तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है। आपको बता दें खबर लिखे जाने तक ज्वेलर्स की दुकान से कुल कितने की चोरी हुई है इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही पुलिस इन शातिर चोरों को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
