धूमधाम से मनाया गया हज़रत अली का जन्म दिन सजीं महफिले दस्तर ख्वान का हुआ आयोजन

धूमधाम से मनाया गया हज़रत अली का जन्म दिन सजीं महफिले दस्तर ख्वान का हुआ आयोजन

जगह जगह सजी महफिलो मे बयान की गई हज़रत अली अ0स0 की फज़ीलतें

लखनऊ। पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तुफा स0अ0 के घनिष्ठ मित्र और दामाद मुशकिल कुशा शेरे खुदा हज़रत अली मुर्तज़ा अ0स0 का जन्म दिन आज बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हज़रत अली अ0स0 की यौमे विलादत के मुबारक मौके पर खास कर शिया समुदाय के लोगो ने बड़े बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया । उनके जन्द दिन के अवसर पर घरो मे सबसे पहले नज़रे मौला का आयोजन किया गया। नज़रे मौला मे तरह तरह के फलो तरह तरह की मिठाईयो पर नजर दी जाती है। इस अवसर पर शिया समुदाय के घरो मे खास कर दस्तर ख्वान का भी आयोजन किया गया। लगभग 15 सौ बरस पूर्व हज़रत अली अ0स0 का का सउदी अरब के जन्म मक्का शहर मे हुआ था । हज़रत अली अ0स0 शिया समुदाय मे पहले इमाम के तौर पर माने जाते है। हर साल रजब माहने मे चाॅद की 13 तारीख को शिया समुदाय के लोग उनके जन्म दिन को भव्य तरीके से मनाते है । आज के दिन घरो मे तरह तरह के लज़ीज़ खाने पकाए जाते है तरह तरह के खानो को दस्तर ख्वान पर सजाया जाता है और इस मुबारक मौके पर हज़रत अली के जन्म दिन की मुबारक बाद देने वाले लोगो को हज़रत अली के नाम के दस्तर ख्वान पर बैठा कर उनकी दावते भी की जाती है। हज़रत अली अ0स0 के जन्म दिन के मुबारक अवसर पर लोग एक दूसरे को उनके जन्म दिन की मुबारकबाद देकर केक भी खिलाते है और मिठाईया बाट कर खुशिया मनाते है। उनके जन्म दिन की पूर्व संध्या पर इमामबाड़ो मे बड़े पैमाने पर महफिलो का आयोजन किया जाता है जिसमे शायरे एहले बैत शायराना अन्दाज़ मे हज़रत अली अ0स0 के पाक साफ किरदार को खूबसूरत अन्दाज़ मे बयान करते है। उनके जन्म दिन के अवसर पर घरो और इमाम बाड़ो को खूबसरत लाईटो से सजाया गया । उनके जन्म दिन के अवसर पर बच्चो ने नई पोशाके पहनी और एक दूसरे को गले मिल कर हज़रत अली अ0स0 के जन्म दिन की मुबारक बाद दी। हज़रत अली अ0स0 के जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता और भाई चारे के रूप मे भी मनाया जाता है इस दिन नज़रे मौला मे शामिल होने वाले हज़रत अली अ0स0 के चाहने वाले एकता भाई चारे को द़ावत देकर समाज के लिए हज़रत अली द्वारा पेश की गई खिदमात को याद कर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रण भी लेते है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up