लखनऊ। ठंड ने जाते- जाते एक बार फिर अपने मिजाज बदल दिए हैं। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को बेमौसम बरसात हुई। इसके झमाझम बारिश में खूब बड़े-बड़े ओले भी गिरे हैं। झमाझम बारिश में डाली बाग, गोमती नगर लोहिया पथ, हजरतगंज कैंट, गोमती नदी किनारे के इलाकों में पिछले 10 से 12 मिनट से ओलों की भी खूब बरसात हो रही है। बारिश में मटर से लेकर सुपारी के आकार तक के ओले बरसे हुए हैं। बता दें इन ओले बारिश की वजह से राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था भी सुस्त पड़ गई है। जिसकी वजह से कार, बस सभी की रफ्तार सड़कों पर धीमी हो गई हैं। वहीं बाइक सवारों ने ओलों से बचने के लिए जगह-जगह रुकने लगे हैं। जिससे बारिश की रफ्तार कम हो तब वह अपनी मंजिल तक सही-सलामत पहुंच सकें। हालांकि इस बेमौसम की बरसात से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश की वजह से सरसों की फसलों को काफी नुक्सान पहुंचा हैं। इसके साथ ही आम के बौर भी झर गए।
