इन्द्रा नगर पुलिस ने पकड़े टोटी चोर, गुडम्बा मे ब्लात्कारी पकड़ा गया
मोहनलाल गंज मे तमन्चे के साथ एक गिरफ्तार गोसाईगंज मे अवैध शराब के साथ एक पकड़ा गया
लखनऊ। , 14 दिनो का लम्बा अरसा बीतने के बावजूद भले ही लखनऊ पुलिस पुराने लखनऊ के चाौक थाना क्षेत्र मे दिन दिहाड़े पान मसाला के थोक व्यापारी राम निवास अग्रवाल की दुकान मे उनके नौकर की गोली मार कर हत्या कर नोटो से भरा बैग लूटने वाले दुर्दान्त अपराधियो को न पकड़ पाई हो लेकिन आज कमिश्नरी मे आने वाले चार थानो की पुलिस ने कमिश्नर को खुश करने वाले कुछ गुडवर्क कर डाले । इन्द्रा नगर पुलिस ने दो टोटी चोरो को पकड़ कर चोरी की 61 टोटियां उस समय बरामद की जब टोटी चोर टोटियो को कबाड़ी की एक दकान मे बेचने के लिए आए थे। मोहनलाल गंज पुलिस ने 315 बोर के नाजायज़ तमन्चे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया तो गोसाईगंज पुलिस भी गुडवर्क की कड़ी मे जुड़ी पुलिस ने पाॅच लीटर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गुडम्बा पुलिस भी गुड वर्क से पीछे नही रही गुडम्बा पुलिस ने आज एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने एक 15 वर्ष की नाबालिग युवती को बहला फुसला कर उससे ब्लात्कार किया था। मोहनलालंगज पुलिस ने आज ग्राम कुढ़ा मोहनलालगंज के रहने वाले दयाराम को 315 बोर के अवैध तमन्चे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार दयाराम अपने पास अवैध तमन्चा रख कर लोगो को डराता धमकाता था पुलिस को दयाराम के पास अवैध तमन्चा होने की सूचना मिली तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने मे देर नही लगाई। इन्द्रा नगर पुलिस ने फरीदीपुर पिकनिक स्पाट के पास एक कबाड़ी की दुकान पर चोरी की टोटिंया बोरी मे भर कर बेचने आए दो टोटी चोरों झोपड़ पट्टी चांॅदगंज इन्द्रा नगर के रहने वाले यार अली, फरीदीपुर इन्द्रा नगर के रहने वाले अंशू कश्यप उर्फ विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया । बताया जा रहा है कि टोटी चोरो के पास से चोरी की 61 टोटियां व मिक्सर बरामद हुआ है। गोसाईगंज पुलिस ने पाॅच लीटर कच्ची अवैध शराब व अवैध शराब बनाने मे इस्तेमाल आने वाली समाग्री व उपकरण के साथ टिकनियांमऊ गोसाईगंज के रहने वाले बहादुर रावत को गिरफ्तार किया है।
गुडम्बा पुलिस द्वारा बक्शी का तालाब के रहने वाले इन्टर मीडिएट के छात्र सौरभ रावत को गिरफ्तार किया है। सौरभ पर आरोप है कि इसने 7 फरवरी को एक 15 वर्षीय छात्रा को उस समय बहला फुसला कर अपनी मोटर साईकिल पर बैठा कर अपने मित्र के घर ले जाकर उससे ब्लात्कार किया गया था जब छात्रा अपने घर से अपने स्कूल जाने के लिए निकली थी। सौरभ के चंगुल से किसी तरह से भाग कर अपने घर आई छात्रा ने जब अपने माता पिता को घटना के सम्बन्ध मे जानकारी दी तो उसके पिता ने इन्द्रा नगर थाने मे घटना के 2 दिन बाद 9 फरवरी के सौरभ रावत के खिलाफ विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कराया था । नाबालिग युवती से हुई बलात्कार की इस घटना के करीब एक महीने बाद पुलिस ने आज सौरभ रावत को गिरफ्तार कर लिया। कमिश्नर सुजीत कुमार पाडेण्य की पुलिस इन छोटे छोटे गुड वर्क करके कमिश्नर सुजीत कुमार पाडेण्य की सख्ती से भले ही बच जाए लेकिन चाौक थाना क्षेत्र मे पिछले महीने की 20 तारीख को दिन दिहाड़े हत्या और लूट की घटना का खुलासा न तो चैक पुलिस ही कर पाई और न ही घटना के बाद कमिश्नर द्वारा वारदात के खुलासे के लिए लगाई गई पुलिस की नौ टीमे ही बदमाशो तक पहुॅच पाई। हालाकि नेहरू क्रास के करीब लबे सड़क हुई इस सनसनी खेज़ घटना के बाद कमिश्नर सुजीत कुमार पाडेण्य और कानून मंत्री बृजेश पाठक भी मौके पर पहुॅचे थे । बदमाशो द्वारा पुलिस को चुनौती देते हुए राम निवास के नौकर सुभाष की गोली मार कर हत्या करने के बाद नोटो से भरा बैग लूट लिया था और सुभाष मार्ग के रास्ते गोलियंा हवा मे चलाते हुए बदमाश आराम से फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने सौ से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले और दो दर्जन से ज़्यादा पुराने अपराधियो को हिरसत मे लेकर पूछताछ की । पुलिस की कई टीमो को दूसरे ज़िलो मे भी भेजा गया यही नही पुलिस ने जेल मे बन्द कुछ खूंखार अपराधियो से जेल जाकर पूछताछ की । हालाकि पुलिस ने इस सनसनीखेज़ घटना के खुलासे के लिए मेहनत तो बहोत की लेकिन पुलिस की मेहनत अभी तक रंग लाती नज़र नही आ रही है। हालाकि पुलिस सूत्र बता रहे है कि पुलिस की टीमो को बहोत ही अहम सुराग हाथ लग चुके है पुलिस के हाथ लगभग अपरधियो तक पहुॅच गए है और किसी भी समय पुलिस पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लगाने वाली इस सनसनी खेज़ घटना का खुलासा कर सकती है।