सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ 48वें दिन भी जारी है महिलाओ का विरोध
लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ लखनऊ के घण्टा घर के मैदान मे 48 दिनो से लगातार शान्तीपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ के बीच बुद्धवार की दोपहर आईपीएस आधिकारी डीसीपी साउथ पूजा यादव घण्टा घर पहुॅची और उन्होने यहंा विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ से करीब एक घण्टे तक बात की। महिलाओ से बात करने के बाद पूजा यादव मीडिया से बिना बात किए ही वहंा से चली गई। आईपीएस पूजा यादव से बात करने वाली महिलाओ ने बताया कि पूजा यादव ने अपना ज़्यादातर समय महिलाओ को समझाने मे व्यतीत किया जबकि यहंा कठिनाईयां झेल कर शान्तीपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाए उन्हे अपनी समस्या बताना चाहती थी पूजा यादव ने महिलाओ की समस्याए सुनी और ये कहा कि आप अपनी बात को लिख कर दीजिए हम उस पर विचार करेंगे । पूजा यादव को सीएए एनआरसी , एनपीआर के सम्बन्ध नुकसान बताने वाली छात्रा सादिया ने बताया कि जब उसने पूजा यादव को आसाम मे लागू हुई एनआरसी के सम्बन्ध मे बताया तो उनका जवाब था कि आसाम मे एनआरसी माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर हुई है। सादिया के अनुसार घण्टा घर महिलाओ के बीच पहुॅची महिला आईपीएस अधिकारी हम महिलाओ का दुख सुन कर दुखी तो हुई लेकिन उन्होने हमारी परेशानियों का हल किए जाने का न तो कोई आश्वासन ही दिया और न ही उन्होने यहंा इन 48 दिनो मे महिलाओ के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुरव्यवहार के सम्बन्ध मे किसी तरह की कार्यवाही किए जाने का कोई आश्वासन ही दिया। महिलाओ के साथ करीब एक घण्टा बिताने के बाद पूजा यादव जैसे ही वहां से रवाना हुई वैसे ही वहंा मौजूद महिलाओ ने पूरी ताकत और जोश के साथ इन्कलाब ज़िन्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ के बीच पहुॅचने वाली डीसीपी साउथ पूजा यादव ने फोन पर बताया कि वो महिलाओ के बीच खुद गई थी उन्हे सरकार ने नही भेजा था उन्होने बताया कि हम आपको ज़्यादा कुछ तो नही बता सकते लेकिन हा ये ज़रूर है कि हमने वहां पहुॅच कर महिलाओ से उनकी समस्याओ के सम्बन्ध मे बात ज़रूर की उन्होने कहा कि महिलाओ ने अभी तक उन्हे किसी तरह का कोई लिखित प्रार्थना पत्र नही दिया है। घण्टा घर के मैदान मे विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ का कहना था कि घण्टा घर का प्रदर्शन शाहीन बाग का एक हिससा है जबतक शाहीन बाग का प्रदर्शन नही समाप्त होगा हम भी ऐसे ही डटे रहेगे।
महिला डीसीपी के जाते ही घण्टा घर पर मची अफरा तफरी
बुद्धवार की दोपहर घण्टा पे विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाअें से मुलाकात कर जैसे ही महिला डीसीपी पूजा यादव वहंा से रवाना हुई वैसे ही घण्टा घर पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया महिलाए घबरा कर इधर उधर दौड़ने लगी । महिलाओ मे अचानक फैली दहशत का कारण वो पाॅच युवक बन गए जिनमे से दो यवको को वहां मौजूद उपनिरीक्षक राहुल द्धिवेदी ने महिलाओ की मदद से दौड़ा कर पकड़ लिया। महिलाओ का आरोप था कि जैसे ही पूजा यादव वहां से रवाना हुई वैसे ही पाॅच युवक महिलाओ को गन्दी गन्दी गालियां देने लगे । महिलाओ ने जब युवको का विरोध किया तो पाॅचो युवक भागने लगे जिनके पीछे महिलांए और वालन्टियर दौड़े अफरा तफरी के समय वहंा मौजूद उपनिरीक्षक राहुल द्धिवेदी ने भी फुर्ती से काम लिया और भाग रहे युवको मे से दो को पकड़ लिया । पुलिस द्वारा पकड़े गए युवको मे एक युवक का नाम अविनाश यादव और दूसरे का नाम अरबाज़ बताया गया है। पकड़े गए युवको ने पुलिस को बताया कि वो घण्टा घर किसी बुरी नियत से नही गए थे युवको द्वारा पुलिस को बताया गया कि वो घण्टा घर पर खड़े थे तभी कुछ युवक दौड़ने लगे जिन्हे देख कर वो भी दौड़ने लगे बस उनकी यही गलती थी। इस सम्बन्ध मे इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज प्रमोद मिश्रा का कहना है कि प्रथम दृष्टया ये पता चला है कि जिन दो युवको को महिलाओ द्वारा पकड़ा गया है वो महिलाओ को खुद अपना व अपने पूरे परिवार का नाम बता रहे थे बावूजद इसके भी महिलाओ को गलत फंहमी हुई और महिलाओ द्वारा युवको को पीटा गया है मामले की जाॅच जारी है।