बीकेटी मे नाबालिग से चाकू की नोक पर दुष्कर्म मुकदमा दर्ज

बीकेटी मे नाबालिग से चाकू की नोक पर दुष्कर्म मुकदमा दर्ज

लखनऊ। , उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के बक्शी का तालाब इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है यहंा अपने परिवार के साथ ग्राम प्रधान के घर शादी समारोह मे शिकत करने आई एक 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ एक युवक द्वारा उसे चाकू दिखा कर डराया गया और चाकू की नोक पर उससे दुष्कर्म किया गया। शादी समारोह से गायब हुई बच्ची की तलाश होती रही लेकिन काफी देर बाद जब बच्ची मिली तो उसकी हालत बहोत ज़्यादा खराब थी बच्ची के परिजनो ने बीकेटी पुलिस से सम्पर्क कर घटना की जानकारी दी। इन्स्पेक्टर बीकेटी ने बताया कि शादी समारोह मे आई 14 साल की बच्ची ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है उन्होने बताया कि ब्लात्कार का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रसास किए जा रहे है।
जानकारी के अनुसार बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्रम बनकट के ग्राम प्रधान सुन्दरलाल प्रजापति के यहंा रविवार को शादी थी परसरिया स्कूल मे आयोजित शादी समारोह मे सैकड़ो की सख्या मे मेहमान आए हुए थे । शादी समारोह मे एक किसान अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुआ था किसान की 14 वर्षीय बेटी खाना खा रही थी तभी अचानक वो गायब हो गई परिवार के लोग अपनी बेटी को तलाश करते रहे लेकिन काफी देर के बाद जब बच्ची मिली तो उसकी हालत बिगड़ी हुई थी बच्ची ने परिवार के लोगो को बताया कि उसे कैलाश नाम का एक युवक चाट दिलाने के बहाने चाट काउन्टर की तरफ ले गया वहा से वो उसे बहका कर स्कूल के बाहर ले गया जहां उस युवक ने उसे चाकू दिखा कर डराया और शोर न मचाने के लिए धमकाते चाकू की नोक पर उसने किशोरी से दुष्कर्म किया और दुष्कर्म करने के बाद वो फरार हो गया । बेटी की हालत देख कर परिजनो के होश उड़ गए परिजनो ने बीकेटी थाने पहुॅच कर घटना की जानकारी दी। इस सम्बन्ध मे इन्स्पेक्टर बक्शी का तालाब ने बताया कि 14 वर्षीय बच्ची ने किसी कैलाश नाम के युवक पर उसे डरा धमका कर ब्लात्कार करने का आरोप लगाया है उन्होने बताया कि आरोपी के नाम की पुष्टि गिरफ्तारी के बाद ही होगी क्यूकि अभी उसकी गिरफ्तारी नही हुई है गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। उन्होने बताया कि युवकजी द्वारा किशोरी द्वारा आरोपी का नाम कैलाश बतायागया है। बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय किशोरी के साथ एक दूसरी किशोरी भी थी लेकिन ब्लात्कार की घटना एक किशोरी के साथ ही हुई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up