लखनऊ। एक्टिविस्ट व अधिवक्ता डॉ नूतन ठाकुर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होंगी. वे पूर्व में भी आप में थीं किन्तु उन्होंने दिसंबर 2013 में इस्तीफा दे दिया था. अब उन्होंने दुबारा इस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है,नूतन के अनुसार उन्होंने इस पार्टी को अपनी सोच तथा विचारधारा के अनुकूल पाया है. उन्होंने कहा कि वे लोक जीवन में पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व के क्षेत्र में काम करती हैं तथा आप भी इसी उद्देश्य के लिए कार्यरत है. उन्होंने कहा कि वे धार्मिक प्रश्नों पर आप के सहिष्णु तथा समदर्शी सोच से भी प्रभावित हुई हैं। नूतन ने कहा कि वे शीघ्र पार्टी में शामिल होंगी। दिल्ली राज्य की जनता ने लगातार तीसरी बार आम आदमी पार्टी के संयोजन केजरीवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी है। आम आदमी पार्टी की लगातार दूसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज र्हुअ है 2015 मे दिल्ली मे हुए विधान सभा चुनाव मे आम आदमी पार्टी को 70 मे से 67 सीटे मिली थी जबकि 2020 मे हुए चुनाव मे आम आदमी पार्टी को पहले से पाॅच सीटे कम 62 सीटे मिली है। नूतन ठाकुर के आम आदमी पार्टी मे दोबारा जुड़ने से उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश मे आम आदमी पार्टी 2022 के चुनाव मे बड़ी पार्टी बन कर ज़रूर उभरेगी।
