एससी-एसटी एक्ट में फौरन गिरफ्तारी ना करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस ने इसको लेकर सीधा केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। शुक्रवार को संसद में विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने ठीक तरीके से कोर्ट में पक्ष नहीं रखा।
एससी-एसटी एक्ट पर रिव्यू पेटिशन की मांग
संसद परिसर में गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेताओं ने एससी-एसटी एक्ट पर सरकार से रिव्यू पेटिशन दाखिल करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने यह नारे लगाए- ‘दलितों के सम्मान में, राहुल गांधी मैदान में।’
बीजेपी ने कहा- हो रही है राजनीति
उधर, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने एससी-एसटी एक्ट पर प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस को घेरा है। संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी इस पर राजनीतिक फायदा लेने चाहते हैं और हर मुद्दे पर लोगों को बरगला रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का दलितों, एस, एसटी पर अत्याचार के खिलाफ बिल्कुल साफ रुख है।