घण्टा घर के आसपास टकराव की आशंका से मुस्तैद रही पुलिस

घण्टा घर के आसपास टकराव की आशंका से मुस्तैद रही पुलिस

44 वे दिन भी सीएए के खिलाफ महिलाओ का विरोध प्रदर्शन रहा जारी


लखनऊ।  नागरिकता संशोधन कानून , एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ लगातार 44 दिन से लखखऊ के घण्टा धर के मैदान में चल रहे महिलाओ के विरोध प्रदर्शन के 44वें दिन शुक्रवार की सुबह यहां आसपास पुलिस फोर्स की अधिक मौजूदगी देख कर यहंा विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ के चेहरो पर चिन्ता की लकीरे देखने को मिली । कारण था सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वो मैसेज जिसमे कहा गया था कि राष्ट्रीय युवा वाहिनी की ओर से सीएए के समर्थन मे घण्टा घर से विधान सभा तक पैदल मार्च किया जाएगा। क्यूंकि दिल्ली मे सीएए के लेकर चल रहे विरोध और समर्थन के मामले मे बड़ी हुई हिंसा हुई और 35 से ज़्याद लोगो की जाने चली गई करोड़ो रूपए की सम्पत्ति जल कर स्वाहा हो गई दिल्ली की घटना के बाद उत्तर प्रदेश मे भी सुरक्षा के मददे नज़र पुलिस सतर्कता बरत रही है। राष्ट्रीय युवा वाहिनी द्वारा घण्टा घर के मैदान से सीएए के समर्थन मे मार्च निकाले जाने के एलान के बाद पुलिस मुस्तैद हो गई ताकि यहंा किसी तरह के टकराव के हालात न बन सके ।

घण्टा घर के मैदान के आसपास पुलिस को भारी सख्या मे तैनात कर दिया गया हालाकि 11 बज गए लेकिन यहंा से किसी तरह का कोई मार्च नही निकाला गया जिसके बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली और महिलाओ के चेहरो से तनाव भी कम हुआ। आपको बता दे कि घण्टा घर के मैदान मे सीएए के खिलाफ 17 जनवरी को 20 महिलाओ द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया था 17 जनवरी को जब महिलाओ ने यहंा विरोध प्रदर्शन शुरू किया था तब शहर मे धारा 144 लागू नही थी बावजूद इसके पुलिस ने महिलाओ के इस विरोध प्रदर्शन को समाप्त कराने का भरसक प्रयास किया लेकिन अटल इरादो के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू करने वाली महिलाओ के हौसले को न तो पुलिस की सख्ती ही तोड़ पाई और न ही कड़ाके की ठन्ड सर्द हवाओ का असर ही महिलाओ पर हुआ। विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद पुलिस ने गणतंत्र दिसव और डिफेन्स एक्सपो का हवाला देकर पूरे शहर में धारा 144 लागू करके विरोध प्रदर्शन का अवैधानिक करार दे दिया । 17 जनवरी से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन आज भी लगातार जारी है। शुक्रवार की दोपहर यहंा विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ की बेचैनी दोबारा उस समय फिर बढ़ गई जब चेहरे पर नकाब लगा कर आई एक युवती ने घण्टा घर चारो तरफ घूम घूम कर विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ की वीडियो बनाना शुरू कर दिया युवती काफी देर तक वीडियो बनाती रही जब इस युवती को यहंा की महिलाओ ने टोका तो युवती महिलाओ से उलझ गई ऐसे हालात मे यहंा कुछ देर के लिए अफरा तफरी का महौल बनना शुरू हो गया लेकिन ऐन उसी समय वहंा सामाजिक कार्यकर्ता सुमैया राना पहुॅच गई और बेचैन महिलाओ को उन्होने शान्त कराते हुए वीडियो बनाने वाली युवती से पूछताछ शुरू की । सुमैया राना द्वारा युवती से की गई पूछताछ मे युवती ने उन्हे अपना आधार कार्ड दिखा कर बताया कि उसका यहां आने का इरादा गलत नही था बिना वजह ही लोग उस पर शक करने लगे।

सुमैया राना ने कहा मुझे मिल रही है धमकियां


17 जनवरी से धण्टा घर के मैदान में महिलाओ के द्वारा सीएए एनआरसी एनपीआर के खिलाफ किए जा रहे शानतीपूर्ण विराध्ेा प्रदर्शन कर रही महिलाओ के समर्थन मे लगातार मौजूद रह रही मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी समाज सेविका सुमैया राना ने विरोध प्रदर्शन के 44 वे दिन घंण्टा घर के मैदान मे पत्रकारो को बताया कि मुझे घण्टा घर के मैदान का विरोध प्रदर्शन समाप्त कराने के लिए धमकाया जा रहा है उन्होने बताया कि 26 फरवरी को उनके मोबाईल पर किसी प्राईवेट नम्बर से काल आई फोन करने वाले ने उनसे कहा कि घण्टा घर जाना छोड़ दो वरना नतीजे अच्छे नही होगे । सुमैया राना ने बताया कि उनके मोबाईल पर काल करने वाले का नम्बर नही आया सिर्फ प्राईवेट नम्बर लिख कर आया था । सुमैया का कहना था कि 19 दिसम्बर के बाद जब उन्होने लोकतांंित्रत करीके से सीएए एनआरसी का विरोध दर्ज कराने के लिए शान्तीपूर्ण विरोध प्रदर्शन शुरू किया था तब एबीवीपी से जुड़े एक युवक ने उन्हे धमकी दी थी उसके खिलाफ जब वो शिकायत लेकर महिलाओ के साथ थाने पहुॅची थी तब पुलिस के सामने भी वो युवक उन्हे धमकाता रहा था । सुमैया का कहना है कि इससे पहले भी उन्हे पुलिस के कुछ अधिकारियो द्वारा भी धमकाया गया कि घण्टा घर के मैदान जाना छोड़ दो सुमैया का कहना है कि अक्सर घर आते जाते समय कुछ अज्ञात संदिग्ध लोग उनका पीछा भी करते है उन्होने कहा कि मै अपने आपको अब असुरक्षित महसूस कर रही हूॅ । सुमैया राना ने उनहे धमकाए जाने का आरोप ज़रूर लगाया है लेकिन पुलिस से इस सम्बन्ध मे शिकायत अभी तक न किए जाने का जो तर्क बताया है वो तर्क शायद ऐसे हालात मे ठीक नही होगा उनका कहना है कि पुलिस से उन्होने इस सम्बन्ध मे लिखित शिकायत इस लिए नही की क्ूकि उन्हे उम्मीद नही है कि पुलिस उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज करेेगी। सुमैया राना के साथ मौजूद राजाजी पुरम की रहने वाली शीबा खान का कहना था कि वो कल रात अपनी बहन शबीना के साथ स्कूटी पर सवार होकर रात करीब नौ बजे घण्टा घर से वापस अपने घर वापस जा रही थीं घण्टा घर के पास से ही उनकी स्कूटी का पीछा मोटर साईकिल सवार दो युवको ने शुरू किया पहले वो कुछ समझ नहीं पाई लेकिन कुछ दूर जाने के बाद युवको ने उनकी स्कूटी के बराबर मोटर साईकिल लगा कर उन्हे गालियां देकर धमकियंा देना शुरू की । शीबा का कहना है कि उनकी स्कूटी का पीछा कर रहे युवक गालियंा देकर कह रहे थे अब घण्टा घर गई तो नतीजे अच्छे नहंी होगे । शीबा खान का कहना है कि वो आन लाईन रिपोर्ट दर्ज कराएंगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up