लखनऊ। बख्शी तालाब थाना क्षेत्र स्थित फौजी ढाबा के पास रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत देख आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इंस्पेक्टर बीकेटी बृजेश सिंह ने बताया कि मृतक के पहचान संदीप रावत के रूप में हुई है। जो सुबह रेलवे फाटक क्रास कर रहा था, तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है।
