विवेचक पर गंभीर आरोप, ईओडब्ल्यू जाँच की मांग

विवेचक पर गंभीर आरोप, ईओडब्ल्यू जाँच की मांग

लखनऊ। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने कल्ली माइनर शारदा नहर, खंड-2, पीजीआई, लखनऊ मामले में सिंचाई विभाग के अफसरों तथा ओमेक्स लि० पर 06 दिसंबर 2019 को दर्ज कराये गए मुकदमे की विवेचना ईओडब्ल्यू या एसआईटी से करवाए जाने की मांग की है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में नूतन ने कहा कि इस मामले में शासन के आदेश के बाद ओमेक्स के निदेशक तथा इन अफसरों पर आपराधिक षडयंत्र कर लैंड यूज परिवर्तन किये जाने तथा इस प्रक्रिया में सरकारी धन का गबन करने के संबंध में एफआईआर दर्ज हुआ था,नूतन ने कहा कि इस मामले में विवेचक सीओ कैंट लखनऊ डॉ बीनू सिंह द्वारा मुख्य अभियुक्त ओमेक्स लि० के निदेशक मुकेश कुमार को बचाए जाने की बात भारी चर्चा में हैं. उन्होंने कहा कि मुकेश कुमार की गिरफ्तारी नहीं किये जाने हेतु राजनैतिक लोगों तथा नौकरशाहों का भी दवाब बताया जाता है क्योंकि मुकेश कुमार द्वारा दर्जनों शेल कंपनी बना कर इन लोगों का पैसा गलत ढंग से निवेश किया गया है. मामले में लेन-देन की बात भी कही जा रही है.। अतः नूतन ने मुख्यमंत्री से मामले की विवेचना ईओडब्ल्यू या एसआईटी से करवाए जाने तथा इसमें विवेचक तथा मुकेश कुमार संबंधित आरोपों की भी गहराई से छानबीन करवाने की मांग की है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up