पारा मे 28 वर्षीय मज़दूर की घर मे मिली लाश इन्स्पेक्टर ने किया हत्या से इन्कार

पारा मे 28 वर्षीय मज़दूर की घर मे मिली लाश इन्स्पेक्टर ने किया हत्या से इन्कार

आशियाना मे दिन दिहाड़े महिला से पर्स लूट ले गए बदमाश


इन्स्पेक्टर आशियाना का बेतुका बयान बोले तहरीर आने पर पता चलेगा लूट हुई या नही
लखनऊ।  लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर मे पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद लूट और हत्या जैसे जघन्य अपराध उसी तरह से हो रहे है जैसे कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पहले हो रहे थे। चैक थाना क्षेत्र के नेहरू क्रास के पास 6 दिन पूर्व पुलिस से बेखौफ अपराधियो द्वारा पान मसाला व्यापारी राम निवास अग्रवाल के नौकर सुभाष की हत्या कर लूटे गए नोटो से भरे बैग की घटना की गुत्थी पुलिस अभी सुलझा भी नही पाई थी कि बुद्धवार की सुबह पारा थाना क्षेत्र से खबर आई कि डिप्टी खेड़ा मे झोपड़ी नुमा मकान मे रहने वाले 28 साल के मज़दूर की हत्या कर दी गई है  हालाकि इन्स्पेक्टर पारा हत्या की घटना से इन्कार कर रहे है लेकिन परिस्थितियां हत्या की ओर इशारा कर रही है। दोपहर होते होते आशियाना क्षेत्र से खबर आई कि समाज कल्याण विभाग की महिला वार्डेन का मोटर साईकिल सवार बदमाशो द्वारा पर्स लूट लिया गया । पर्स मे 42 हज़ार रूपए और अन्य कागज़ात थे । यहंा हैरत की बात ये है कि लूट की घटना के दो घंटे बाद तक इन्स्पेक्टटर आशियाना घटना को मीडिया से छुपाते हुए ये कहते रहे कि तहरीर आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है कि लूट हुई है या नही। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाडेण्य अपराधियो की धर पकड़ और अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस को हिदायते देते नही थक रहे है और पुलिस का हाल ये है कि दिन दिहाड़े लूट जैसी घटनाए घटित हो रही है और अपराधी दिन दिहाड़े वारदात को अन्जाम देकर आराम से फरार होने मे कामयाब भी हो रहे है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बजेहरा माखी उन्नाव के रहने वाले सुखलाल की पत्नी चन्द्रावती अपने दो बेटो मोतीलाल और राजेश गौतम के साथ पारा थाना क्षेत्र के डिप्टी ख्ेड़ा मे झोपड़ी नुमा मकान मे रहते है। चन्द्रावती अपने एक बेटे मोतीलाल के साथ कल अपने गाॅव गई थी । बुद्धवार की सुबह चन्द्रावती के पड़ोस मे रहने वाले नन्द किशोर गोस्वामी ने पारा पुलिस को सूचना दी कि झोपड़ी के अन्दर सुखलाल के 28 वर्षीय पुत्र राजेश गौतम की लाश पड़ी हुई है। सूचना पाकर पहुॅची पुलिस ने मामले की जाॅच शुरू की मृतक राजेश के सर पर चोट का गहरा निशान था पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मौका-ए-वारदात पर मिले साक्ष्यो को अपने कब्ज़े मे ले लिया है। बताया जा रहा है मृतक अविवाहित था और मज़दूरी करता था बताया जा रहा है मृतक शराब पीने का आदि था। इन्स्पेक्टर पारा त्रिलोकी सिंह का कहना है कि राजेश की मौत को अभी हत्या नही कहा जा सकता है उन्होने कहा कि मृतक राजेश के सर पर चोट के निशान मिले है शव के पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आने पर रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। राजेश गौतम की हत्या हुई या फिर वो किसी हादसे का शिकार हुआ ये तो जाॅच के बाद ही पता चल सकेगा। उधर आशियाना थाना क्षेत्र मे दोपहर करीब दो से तीन बजे के बीच कासगो एल्डिको के पास ई रिक्शा पर सवार होकर जा रही कल्ली पश्चिम पीजीआई के रहने वाले फकीरे लाल की पुत्री श्वेता रावत से मोटर साईकिल सवार दो बदमाशो ने झपटटा मार कर उनका पर्स लूट लिया। बदमाशो ने श्वेता का पर्स लूटा और आराम से फरार हो गए । लूट के बाद श्वेता चिल्लाई लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाशा हवा से बाते करते हुए फरार हो गए। श्वेता से लूटे गए पर्स मे 42 हज़ार रूपए की नकदी व कुछ कागज़ात थे उन्होने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुॅची और मामले की जाॅच शुरू कर दी । इस सम्बन्ध मे जब इन्स्पेक्टर आशियाना से सम्पर्क कर घटना के दो घण्टे बाद जानकारी मांगी तो उन्होने बेतुका बयान देते हुए कहा कि जब तक तहरीर नही आएगी तब तक कैसे कह जा सकता है कि लूट हुई है या नही उन्होने पीड़िता का नाम तक बताने से इन्कार करते हुए कहा कि कोई भी जानकारी अभी नही बताई जा सकती है। दिन दिहाड़े लबे सड़क मोटर साईकिल सवार बदमाश समाज कल्याण विभाग की महिला वार्डेन का पर्स लूट कर आराम से फरार हो गए और इन्सपेक्टर आशियाना बेतुका बयान देकर कहते है कि तहरीर से पता चलेगा कि लूट हुई है या नही ऐसे हालात मे कमिश्नर सुजीत पाडेण्य की अपराध की रोकथाम की कोशिशे कैसे परवान चढेंगी ये भी एक बड़ा सवाल है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up