किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

लखनऊ। तीन माह पहले लापता हुई किशोरी 2 दिन पहले शुक्रवार को एकेटीयू के पास बरामद हुई। जिसकी सूचना पाते ही परिजन उसे लेकर घर आए और पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की।
जानकारी के आधार पर पुलिस ने अपहरण व बंधक बनाने की रिपोर्ट दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जानकीपुरम से 16 वर्षीय किशोरी 24 नवंबर को संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी, जिसकी सूचना परिजनों ने दी थी। जिसके बाद गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस व परिजन दोनों ही किशोरी की तलाश में जुटी थे। इस दौरान तीन माह बाद शुक्रवार शाम पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने किशोरी को एकेटीयू के पास देखा। जिसके बाद युवक ने किशोरी के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बेटी के मिलने की जानकारी पुलिस को दी। वहीं किशोरी से पूछताछ में पुलिस को यह पता चला कि मड़ियांव निवासी वीर साकेंद्र यादव ने भिठौली में किराए पर कमरा दिलवाया था। उसके साथ ही पुलिस ने शनिवार रात मो. सावेज गाजी, दानिश, शाहनवाज अहमद उर्फ छोटू व सुल्तान को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ अपहरण व बंधक बनाने का कसे दर्ज कर लिया गया है। वहीं गैंगरेप की आशंका पर पुलिस आज किशोरी का मेडिकल करवाएगी। हालांकि किशोरी ने दुष्कर्म की बात से इनकार किया है। बताते चलें कि मामले में परिजनों से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने बावजूद भी पुलिस ने किशोरी को तलाशने की कोई जहमत नहीं उठाई थी। इसी लापरवाही के चलते जानकीपुरम पुलिस इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया दिया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up