हर्ष फायरिंग करने वाले तीन गिरफ्तार खाई कसम अब नही करेगे हर्ष फायरिंग

हर्ष फायरिंग करने वाले तीन गिरफ्तार खाई कसम अब नही करेगे हर्ष फायरिंग

पूर्व मे पुराने लखनऊ मे हर्ष फायरिंग मामले मे सील हो चुका है ताज मैरिज हाल


लखनऊ।  मोहनलालगंज थाना क्षेत्र मे शुक्रवार को तिलक समारोह मे हुई हर्ष फायंरिग की घटना को मोहनलालगंज पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए हर्ष फायरिंग करने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हर्ष फायरिंग के तीन तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है । शादी विवाह आदि मांगलिक कार्या मे हर्ष फायरिंग पर लगे प्रतिबन्ध के बावजूद हर्ष फायरिंग कर मेहमानो की जान जोखिम मे डालने वाले गिरफ्तार किए गए तीनो आरोपियो की गिरफ्तारी के बाद मोहनलालगंज पुलिस ने उन्हे हाथ मे मैं कभी भी हर्ष फायरिंग नही करूंगा के पर्चे पकड़वा कर उन्हे दोबारा ऐसी गलती न करने के लिए शपथ भी दिलाई। मोहनलालगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगो मे बसंत खेड़ा काकोरी के रहने वाले बेचे लाल के पुत्र राम मिलन, बंसत खेड़ा काकोरी के ही रहने वाले सत्य नारायण के पुत्र अनिल यादव और जबरौला मोहनलालगंज के रहने वाले महेश यादव के पुत्र विपिन यादव शामिल है। पुलिस द्वारा हर्ष फायरिंग के आरोप मे इन तीन अभियुक्तो को मोहनलालगंज के जबरौली के पास से गिरफ्तार किया गया। आपको बता दे कि शादी विवाह जैसे अन्य मांगलिक कार्यक्रमो मे पूर्व मे हुई हर्ष फायरिंग की घटनाओ मे कई लोगो की जाने जा चुकी है और कई लोग घायल भी हो चुके है । मांगलिक कार्यो को दहशत और दुर्घटना से दूर रखने के लिए पूर्व मे मांगलिक कार्यो मे हर्ष फायरिंग को पूरी तरह से प्रतिबन्धि कर दिया गया था । हर्ष फायरिंग पर लगे प्रतिबन्ध के बावजूद भी कई शादी समारोह से हर्ष फायरिंग के समाचार मिले जिसके बाद पुलिस ने सख्त रूख अपनाते हुए हर्ष फायंिरग के मामले मे कई मुकदमे दर्ज किए और हर्ष फायरिंग करने वाले लोगो को गिरफ्तार कर न सिर्फ जेल भेजा बल्कि उनके असलहो के लाईसेन्स भी निरस्त किए गए। हर्ष फायरिंग न हो इसके लिए पुलिस ने मैरेज हाल के मालिकानो के साथ मीटिंग कर उन्हे हर्ष फायंिरग रोकने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए साथ ही बारात घरो के बाहर पुलिस द्वारा बाकायदा चेतावनी वाले बोर्ड़ भी लगावाए गए यही नही पुराने लखनऊ मे मंसूर नगर के पास शादी समारोह मे ताज मैरेज हाल के बाहर हुई हर्ष फायरिंग के मामले मे निवर्तमान इन्स्पेक्टर सआदतगंज नीरज ओझाा ने नागराम निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके असलहे का लाईसेन्स निरस्त करने की संस्तुति की और नियमो का उलंघन करने वाले ताल मैरेज हाल को भी सील कर दिया था लेकिन कुछ दिनो के बाद ताज मैरेज हाल मे पूर्व की तरह ही शादियो सम्पन्न होने लगी। लखनऊ शहर मे पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद शुक्रवार को मोहनलालगंज क्षेत्र मे शायद हर्ष फायरिंग की ये पहली घटना हुई है इस घटना के बाद पुलिस ने जिस तरह से त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार किया है उससे लगता है कि लोग पुलिस की इस कार्यवाही से सबक लेंगे और मांगलिक कार्यो मे हर्ष फायरिंग करने से बचेगे। हालाकि पुलिस द्वारा जब से हर्ष फायरिंग को प्रतिबन्धित किया गया है और मैरेज हाल के मालिको को दिशा निर्देश दिए गए है तब से मैरेज हाल मालिक शादी विवाह की बुकिंग करते समय ही पार्टी को नियमो से अवगत करा देते है लेकिन बावजूद इसके लोगो नियम भूल जाते है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up