लखनऊ। चैक थाना क्षेत्र के नेहरू क्रास के पास सुपारी व्यवसायी श्रीनिवास अग्रवाल की दुकान पर गुरूवार की दोपहर बदमाशों ने गोली मार कर दुकान के नौर सुभाष की हत्या कर नोटो से भरा बैग लूट कर पुलि को चुनौती दी थी जिसके बाद यहियागंज उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने गोली मारकर हुई हत्या के मामले विरोध जताया है। बाज़ार मे हुए इस सनसनी खेज़ हत्या और लूटकाण्ड के विरोध मे व्यापारियो ने षुक्रवार को बाज़ार बन्द का आवाहन किया था । हत्या और लूटकाण्ड के विरोध मे आज हियागंज बाज़ार बन्द रहा।
जानकारी के मुताबिक इस गोलीकांड को लेकर यहियागंज उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में बुलाई गई आम सभा नेहरू क्रॉस नादान महल रोड पर बैठक समाप्ति तक समस्त दुकानें बंद रहीं।
