लखनऊ। पुरनिया चैराहे पर स्थित वागा हॉस्पिटल में आज निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आज शुभारभ करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थी उन्होने दीप प्रज्जवलित करके ,इस मेले का शुभारभ किया। जनरल मैनेजर वी पी श्रीवास्तव एवम जोनल मैनेजर जी डी सिंह के सहयोग से इस आयोजन को नियोजित किया गया। महामहिम राज्यपाल ने डॉक्टर, अध्यापक, एवम स्वयं छात्रों को अपनी नेत्रो का ख्याल रखने एवम नेत्रो को ठंडे जल से धोने की सलाह दी। जिनका इलाज निशुल्क किया उन सभी मरीजो से मुलाकात की ओर उनके सफल आपरेशन पर बधाई दी। जनरल मैनेजर श्रीवास्तव ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बेत फण्ड को उत्तरप्रदेश में कुछ प्राथमिक विद्यालय को किताबे एवम मेज कुर्सी स्कूलों में 20 दिनों में निःशुल्क प्रदान की जायेगी। स्वाथ्य मेले में 500 मरीजो को नेत्रो,गठिया,बाल रोग,स्त्रीरोग पर निःशुल्क परामर्श एवम दवा का विवरण किया गाएगा। वागा हॉस्पिटल की निदेशक एवम नेत्र सर्जन डॉ पल्लवी ने 2019 में 2500 निःशुल्क परामर्श, 3000 मोतियाबिंद के आपरेशन आयुष्मान भारत के अन्तर्गत किया था। इस अवसर पर डॉ वैभव सिंह ने सभी अथितियों से कहा कि उनका ये संस्थान हमेशा मानव सेवा में तत्पर रहेगा जैसा कि उन्होंने डॉक्टर बनते वक्त शपत ली थी। एस आर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चैहान ने डॉ पल्लवी एवम डॉ वैभव जी के प्रयासों को सराहनीय बताया और आये हुए अतिथियों को समार्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
You are Here
- Home
- वागा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन