डिप्टी सीएम ने बोर्ड परीक्षा का किया निरीक्षण

डिप्टी सीएम ने बोर्ड परीक्षा का किया निरीक्षण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2020 की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है। यूपी बोर्ड की इस परीक्षा में प्रदेश भर के 56 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। शासन व बोर्ड प्रशासन ने इस बार भी नकल को रोकने के लिए प्रभावी इंतजाम किए हैं। वहीं परीक्षा की तैयारियों का निरीक्षण डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के साथ माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा अराधना शुक्ला और शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने लखनऊ के कई परीक्षा केंद्रों का दौरा भी किया। इस दौरान डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने चैक थाना क्षेत्र स्थित जुबली इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की शुरुआत हिंदी के प्रश्नपत्र से हो रही है। आज हाईस्कूल में सुबह की पाली में प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा होगी तो दूसरी पाली में इंटर की सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के साथ अभिभावकों का भी जमावड़ा लगा हुआ था। यूपी बोर्ड पहली बार परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी हाईटेक तरीके से होगी। 395 अति संवेदनशील व 938 संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर खास नजर रहेगी। ऐसे केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात हैं। हाईस्कूल की परीक्षा 12 दिन तक और इंटर की परीक्षा 15 दिन तक चलेगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up