बिजली कर्मचारी ने हाजी हरमैन शाह बाबा की मज़ार पर खुद को मारी गोली

बिजली कर्मचारी ने हाजी हरमैन शाह बाबा की मज़ार पर खुद को मारी गोली

बीमार बेटी के ठीक होने की आस लेकर परिवार के साथ आया था मज़ार पर


लखनऊ।  चाौक थाना क्षेत्र अन्तर्गत केजीएमयू परिसर मे स्थित हाजी हरमैन शाह बाबा की मज़ार पर 40 दिनो से अपनी 20 वर्षीय बीमार बेटी को ठीक कराने की आस मे ठहरे बिजली विभाग के 50 वर्षीय लाईन मैन ने आज दोपहर बाबा की मजार पर ही अपनी लाईसेन्सी रिवाल्वर से अपनी कन्पटी पर गोली मार ली । गोली मारने से पहले बिजली कर्मचारी ने बाबा से कहा कि या तो हमारी बेटी को ठीक कर दो या फिर मै अपनी जान दे दूंगा ये कह कर उसने अपनी कन्पटी पर रिवाल्वर सटा कर गोली मार ली। गोली चलते ही वहंा मौजूद लोगो मे हड़कम्प मच गया सूचना चाौक पुलिस को दी गई पुलिस जब वहां पहुॅची तो बिजली कर्मचारी खून से लथपथ पड़ा हुआ था पुलिस ने उसे तत्काल ट्रामा सेन्टर पहुॅचाया जहंा वो जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहा है उसकी हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है जिस समय उसने अपनी कन्पटी पर गोली मारी उस समय उसकी बेटी और पत्नी भी वहंा मौजूद थी । पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सी 2440 सपना कालोनी राजाजी पुरम तालकटोरा मे अपनी पत्नी नीतू दो बेटियो मुस्कान और नेहा के साथ रहने वाला 50 वर्षीय विनोद कुमार रावत तालकटोरा मे पाल तिराहे के पास बने बिजली सब स्टेशन मे लाईन मैन के पद पर कार्यरत है। विनोद की 20 वर्षीय बेटी मुस्कान करीब तीन महीने से बीमार चल रही थी उसे अजीम अजीब से दौरे पड़ते थे विनोद ने अपनी बेटी के इलाज के लिए उसे कई बड़े डाक्टरो को दिखाया लेकिन कोई फायदा नही हुआ तो परिजनो को मुस्कान पर दैवीय शक्ति हावी होने का शक हुआ परिजन उसे केजीएमयू परिसर मे स्थित हाजी हरमैन शाह बाबा की मज़ार पर ले गए जहां विनोद को चालीस दिनो तक रूकने के लिए कहा गया। विनोद की पत्नी नीतू लगातार 40 दिनो से बाबा की मज़ार पर रूक कर अपनी बेटी के सही होने की प्रतीक्षा कर रही थी। इस बीच मुक्कान के पिता विनोद कुमार रावत की कई बार हिम्मत टूटी उसने कुछ दिनो पूर्व बाबा की मज़ार पर हाथ उठा कर दुआ मांगते हुए बाबा से कहा था कि अगर उसकी बेटी ठीक न हुई तो वो मज़ार पर ही आत्महत्या कर लेगा। बताया जा रहा है कि मुस्कान को हाजी हरमैन शाह की मज़ार पर आए हुए 40 दिन बीत गए लेकिन उसकी बेटी की हालत नही सुधरी मंगलवार की सुबह विनोद कुमार रावत बाबा की मज़ार पर पहुॅचा और उसने बाबा के चरणो की तरफ खड़े होकर कहा कि बाबा या तो हमारी बेटी को ठीक कर दो या फिर मै अपने आप को गोली मार लूॅ ये कह कर विनोद ने अपनी लाईसेन्सी रिवाल्वर से अपनी कन्पटी पर सटा कर गोली चला दी । गोली चलते ही विनोद लहुलुहान होकर वहीं गिर पड़ा मज़ार पर मौजूद लोगो के ये खौफनाक मंज़र देख कर होश उड़ गए। सूचना चाौक पुलिस को दी गई पुलिस ने गम्भीर हालत मे विनोद को ट्रामा सेन्टर मे भर्ती कराया है जहां विनोद की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है। लगातार तीन महीने से अपनी बीमार बेटी को लेकर परेशान चल रही मुस्कान की माॅ नीतू पहले ही परेशान थी उस पर आज मुसीबत का पहाड़ दोबारा टूट पड़ा। विनोद कुमार रावत द्वारा गोली मारे जाने के बाद उसका पूरा परिवार ही टूटने की कगार पर पहुॅच गया है। इन्स्पेक्टर चाौक विश्वजीत सिंह ने बताया कि विनोद कुमार द्वारा कन्पटी पर रिवाल्वर सटा कर गोली मारी गई है जिससे गोली उसके सर के आरपार हो गई है उसकी सांसे चल रही है लेकिन हालत बेहद नाज़ुक है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up