चलती वैन बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

चलती वैन बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

लखनऊ। लखनऊ में आग का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। ताजा मामला थाना काकोरी क्षेत्र में दुबग्गा चैराहे का है, जहां सड़क पर जा रही ओमनी वैन में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। वहीं आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। ड्राइवर ने किसी तरह से जलती हुई ओमनी वैन से कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते ओमनी वैन आग का गोला बन गई। हादसे में फिलहाल किसी भी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं ड्राइवर का कहना है कि जैसे ही वैन में गैस डलवाकर कुछ दूर चला था, तभी अचानक से अपने आप आग लग गई। वहीं एक बाइक सवार ने बताया कि गाड़ी में आग लग गई है, तो मैं गाड़ी से उतर कर भागा। इस बीच देखते ही देखते कुछ ही देर में पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। वहीं ड्राइवर ने ये भी बताया कि ये गाड़ी उसकी अपनी गाड़ी है। सूचना मिलने के बाद जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर आई तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up