मड़ियांव मे चार माह की मासूम बच्ची की निर्मम हतब्लात्कार की आशंका

मड़ियांव मे चार माह की मासूम बच्ची की निर्मम हतब्लात्कार की आशंका

डीसीपी उत्तरी ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इन्तीज़ार आरोपी की तलाश जारी


लखनऊ।  हरदोइ से लखनऊ के फैज़ुल्लागंज दाउद नगर मे शादी समारोह मे शिरकत करने आई एक 4 माह की मासूम बच्ची की उसी के चचेरे भाई ने निर्मम हत्या कर उस बच्ची के शव को शादी समारोह स्थल के करीब एक किलो मीटर दूर खाली पड़े प्लाट मे फेक दिया। सोमवार की दोपहर बच्ची का शव बरामद हुआ तो हड़कम्प मच गया। मड़ियाव क्षेत्र मे हुई मासूम बच्ची की निर्मम हत्या की सूचना पाकर मड़ियाव पुलिस मौके पर पहुॅची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन बच्ची से रेप का आशंका भी जता रहे है पुलिस ने अभी कुछ भी स्पष्ट तौर से बोलने से इन्कार कर दिया है। मासूम बच्ची की हत्या कर फरार हुए 25 वर्षीय आरोपी की तलाश मे पुलिस उसके मिलने के सम्भावित स्थानो पर दबिशें दे रही है लेकिन आरोपी अभी गिरफ्तर नही हुआ है। बताया जा रहा है कि बच्ची की हत का आरोपी चचेरा भाई शादी शुदा है लेकिन दो वर्ष से उसकी पत्नी उसके साथ नही रहती है। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कसैहया हाजीपुर हरदोई के रहने वाले किसान अपने पूरे परिवार के साथ अपने रिशतेार राज कुमार मिश्रा के घर शादी समारोह मे शामिल होने के लिए रविवार को हरदोई से लखनऊ के मड़ियाव क्षेत्र अन्तर्गत फैज़ुल्लागह आए थे राम मे पूरा परिवार दाउद नगर मे बने एसआर मैरेज लाॅन में शामिल हुआ। रविवार की रात शादी समारोह चल रहा था तभी किसान की पत्नी अपनी चार माह की मासूम बेटी को गोद मे लिए हुए थी तभी मासूम बच्ची का चचेरा भाई प्रेम चन्द उर्फ पप्पू आया और माॅ की गोद से बच्ची को उसने ले लिया किसी अन्होनी की घटना से अन्जाम माॅ ने रिश्तेदार मान कर उसे अपनी बच्ची सौंप दी लेकिन पप्पू बच्ची को लेकर गायाब हो गया। कुछ देर बाद शादी समारोह से गायब हुई चार माह की मासूम बच्ची को लेकर खलबली मची और शादी समारोह मे शामिल तमाम लोग बच्ची की तलाश मे जुट गए लेकिन न तो बच्ची मिली और न ही उसे ले जाने वाला पप्पू ही मिला पूरी रात बच्ची की तलाश मे गुजर गई सोमवार की दोपहर तक परिजन अपनी मासूम बच्ची की तलाश मे जुटे ही थे तभी सूचना मिली की गायब हुई बच्ची का शव यादव चैराहे के पास खाली प्लाट मे पड़ा हुआ है। परिजन वहंा पहुॅचे अपनी मासूम बेटी की लाश देख कर उसके माता पिता तो अपनी सुधबुध ही खे बैठे सूचना पाकर पहुॅची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डीसीपी उत्तरी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि मृत बच्ची के पिता ने जो तहरीर दी है उस तहरीर मे रेप की आशंका जताई गई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले कुछ भी स्पष्ट तौर से नही कहा जा सकता है उन्होने बताया कि बच्ची की हत्या के आरोपी चचेरे भाई की तलाश मे दबिशे दी जा रही है। बताया जा रहा है कि बच्ची की हत्य का आरोपी प्रेम चन्द उर्फ पप्पू शादी शुदा था लेकिन दो साल से उसकी पत्नी उसके साथ नही रह ही थी। रिश्तेदार द्वारा दी गई अन्जाम दी गई इस सनसनी खेज़ घटना के बाद पूरा परिवार सदमें में है और राज कुमार मिश्रा के घर आयोजित शादी समारोह की खुशिया गम मे तबदील हो गई। मृत मासूम बच्ची के रिश्तेदारो का कहना था कि उन्हे विशवास ह नही हो रहा है कि पप्पू इतनी गन्दी हरकत कर सकता है रिशतेदारो का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उसे मौत की सज़ा दी जाए ताकि भविष्य मे कोई दूसरा व्यक्ति इस तरह की भयानक घटना को अन्जाम देने से पहले सौ बार सोंचे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up