दो गिरफ्तार पुलिस ने किए तमाम गाड़ियो के चालान
लखनऊ। लखनऊ के ऐतिहासिक घण्टा के मैदान मे सीएए एनआरसी के खिलाफ महिलाओ द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का सोशल मीडिया के ज़रिए लोगो से आवाहन करने के आरोप मे 21 लोगो को नामज़द करते हुए सैकड़ो अज्ञात लोगो के खिलाफ इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज प्रमोद कुमार मिश्रा की तहरीर पर ठाकुरगंज थाने मे सोमवार की सुबह गम्भीर धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। मुकदमे मे नामज़द किए गए लोगो पर आरोप है कि धारा 144 लागू होने के बावजूद 17 जनवरी से सीएए एनआरसी के खिलाफ घण्टा घर मे चल रहे विरोध प्रदर्शन मे शामिल होने के लिए लोगो को सोशल मडिया के माध्यम बुलाया गया। आरोप है कि पिछले कई दिनो से सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किए जा रहे थे वायरल मैसेजो मे 9 फरवरी को घण्टा घर पर भारी सख्या मे लोगो से पहुॅचने का आवाहन किया जा रहा था जिसके फल स्वरूप 9 फरवरी को घण्टा घर के आसपास सैकड़ो की भीड़ एकत्र हुई और बिना अनुमति के चल रहे विरोध प्रदर्शन मे अचानक झुन्ड बना कर महिलाए और पुरूष शामिल हुए और सीएए एनआरसी का विरोध करने लगे । आरोप है कि बिना अनुमति के चल रहे विरोध प्रदर्शन मे शामिल हुए इन लोगो ने उत्तेजक नारे लगाते हुए वहंा मौजूद पुलिस कर्मियो से धक्का मुक्की भी की । मुकदमे मे नामज़द किए गए लोगो पर ये भी आरोप है कि इन लोगो के द्वारा 9 फरवरी को विरोध प्रदर्शन मे शामिल होने के लिए लोगो को पम्पलेट भी वितरीत किए गए यही नही 9 फरवरी को घण्टा घर के मैदान मे विरोध प्रदर्शन मे शामिल हुए लोगो ने अपने वाहनो को आड़ा तिरछा सड़क पर खड़ा कर यातयात भी अवरूध किया । इन्स्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा की तहरीर पर नसरीन जावेद, उज़मा परवीन, सबी फात्मा, अब्दुल्लाह, सुवैब रिहाई मंच, नाहिद अकील, रूकसाना ज़िया, हाजरा, ईरम, नताशा, सैयद ज़रीन, सना, अकरम नदवी, अलहुदा, दानिश हलीम, पीसी कुरील, फहीम सिददीकी, मुर्तज़ा अली मोहम्मद एहतिशाम, मोहम्मद अकरम, सदर जाफर समेत सैकड़ो अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए तमाम गाड़ियो के चालान भी काटे है। इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज द्वारा सोमवार की सुबह तड़के दर्ज कराए गए मुकदमे मे नामज़द किए गए 21 लोगो मे से दो पुरानी बंासमण्डी हसनगंज के रहने वाले मोहम्मद एहतिशाम पुरानी बांसमण्डी हसनगंज के रहने वाले मोहम्मद अकरम को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए मोहम्मद एहतिशाम बी0काम की पढ़ाई कर चुके है और चीनी मिल्स बहेड़ी में लाईज़निंग का कार्य करते है गिरफ्तार किए गए अकरम पुरनिया क्षेत्र मे पुराने टायर का काम करते है और उन्होने मात्र कक्षा 4 तक ही पढ़ाई की है। 17 जनवरी से लगातार चल रहे महिलाओ के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कई मुकदमे दर्ज किए और कई लोगो को जेल भी भेजा लेकिन महिलाओ का विरोध प्रदर्शन 25वें दिनं भी उसी तरह से जारी है जैसे पहले था। विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद इन महिलाओ के सामने अनेक समस्याए उत्पन्न हुई लेकिन महिलाओ के जोश मे कमी आने की बजाए इन महिलाओ का जोश और ज़्यादा बढ़ता गया। हालाकि धारा 144 लागू होने की वजह से पुलिस ने इस विरोध प्रदर्शन को समाप्त कराने के लिए कई पैतरे इस्तेमाल किए लेकिन पुलिस रिरोध प्रदर्शन समाप्त करा पाने मे अभी तक असफल ही साबित हुई । महिलाए आज भी उसी शिददत के साथ विरोध प्रदर्शन मे जुटी हुई है जैसे पहले जुटी थी। 17 जनवरी से सीएए एनआरसी के खिलाफ घण्टा घर के मैदान मे शुरू हुए नारो की आवाज़ आज भी उसी तरह से सुनाई दे रही है जैसे 17 जनवरी को सुनाई दे रही थी।