लखनऊ। घंटाघर पर सीएए और एनआरसी का 16 दिन से लगातार विरोध कर रही महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के उस बयान का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली शाहीनबाग में प्रदर्शनकारीयों से बात करने के संकेत दिये हैं। दरअसल, रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार प्रदर्शनकारियों से बात करने को तैयार है, सीएए पर उनकी हर शंका दूर करने को तैयार हैं लेकिन उन्हें इसके लिए व्यवस्थित माहौल बनाना होगा। रविशंकर प्रसाद के इस ट्वीट पर घंटाघर पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि कोई अगर आगे बढ़कर बात करना चाहता है तो यह अच्छी बात है लेकिन उन्हें चाहिए कि वो आगे बढ़ने से पहले ये सोचें कि हमारे हित की बात करें। महिलाओं ने कहा कि आप मुस्लिम समुदाय को छोड़कर दूसरे समुदायों को ले रहे हैं, अगर आप उन्हें भी शामिल करने की सोचें तब बात करें। इसके साथ ही महिलाओं ने कहा कि हम इतने दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, शाहीनबाग की महिलाओं को हम समर्थन दे रहे हैं। शुरू से हम बात ही करना चाहते थे लेकिन सरकार की तरफ से कोई नहीं आया। हालांकि, अब कानून मंत्री का बयान कि वो शाहीनबाग की महिलाओं से बातचीत के लिए तैयार हैं, हम इसका स्वागत करते हैं।
You are Here
- Home
- रविशंकर प्रसाद के बयान से लखनऊ की प्रदर्शनकारी महिलाएं खुश