यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया अवैध शराब तस्करी करने वाला अभियुक्त

यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया अवैध शराब तस्करी करने वाला अभियुक्त

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने अवैध शराब तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही पकड़े गये अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद किया है। जिसमें बताया गया है कि विगत काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली व हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों-जैसे प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ, फतेहपुर रायबरेली, जौनपुर, सुल्तानपुर आदि जनपदों में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि, अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज को सूचना प्राप्त हुई कि जनपद प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत कस्बा लाल गोपालगंज के निन्दुरा रेलवे क्रासिंग के पास अवैध शराब से लदा एक ट्रक खड़ा है। इस सूचना पर विश्वास कर एवं तस्दीक करने हेतु एसटीएफ प्रयागराज की टीमघ् द्वारा तत्काल स्थानीय पुलिस को सहयोगार्थ साथ लेकर मौके पर पहुंचकर निन्दुरा रेलवे क्रासिंग के पास से अवैध शराब लदा ट्रक व एक अभियुक्त जसवंत सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई। उन्होंने कहा गिरफ्तार अभियुक्त जसवंत सिंह ने पूछताछ पर बताया कि यह अवैध शराब इन्दौर, मध्य प्रदेश के खेड़ी ग्राम से सुधाकर त्रिपाठी मैनेजर ने उसे उक्त स्थान पर पहुंचाने के लिये भेजा था और कहा था कि वहां गिरोह के कुछ लोग पहुंचेंगे तथा वहां से वे लोग अपने अड्डे तक लेकर जायेगें। स्थानीय शराब तस्करों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पकडे गये अभियुक्त ने बताया कि सुधाकर त्रिपाठी व स्थानीय तस्करों में दूरभाष पर सीधे वार्ता हो रही थी इसलिये स्थानीय तस्करांे के बारे में उसे जानकारी नहीं है। उल्लेखनीय है कि, बरामद अवैध शराब की शीशीयों पर सुरक्षा होलोग्राम नहीं होने के कारण यह मानव जीवन के लिये अत्यन्त हानिकारक है। इस तरह की शराब का सेवन करने वाले अपाहिज, विकलांग तथा कभी-कभी उनकी मृत्यु तक हो जाती है। उक्त सन्दर्भ में थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज में गिरफ्तार अभियुक्त को दाखिल करके मुकदमा आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up