युवती को बेहोश कर ब्लात्कार का वीडियो बना कर ब्लैक मेल करने वाला गिरफ्तार
जानकी पुरम मे नशे का सौदागर और मोहनलालगंज मे पिस्टल के साथ प्रापर्टी डीलर गिरफ्तार
सर्विलांस टीम ने खोज कर लौटाए 51 लोगो के खोए हुए मोबाईल फोन
लखनऊ। अलीगंज पुलिस ने आज एक ऐसे ब्लैक मेलर को गिरफ्तार किया है जो एक भोली भाली लड़की को उसके साथ शादी का झासा देकर ब्लात्कार कर अशलील वीडियो बनाने के बाद न सिर्फ उसे अवैध वसूली कर रहा था बल्कि मुंह खोलने पर उसके द्वारा बनाई गई अशलील वीडियो को मंज़रे आम पर लाकर उसे बदनाम करने की धमकी भी दे रहा था। हालाकि ब्लात्कार कर युवती को ब्लैकमेल करने की ये घटना करीब डेढ़ वर्ष पहले की है लेकिन दस दिन पूर्व दर्ज हुए मुकदमे के आधार पर पुलिस ने हमीरपुर के राठ तहसील के रहने वाले 22 वर्षीय सोमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया युवक बीएससी की पढ़ाई पूरी कर चुका है और एमएससी मे दाखिला कराने की तैयारी कर रहा था । पुलिस के अनुसार करीब दा दिन पूर्व पीड़िता ने सोमेश राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था कि सोमेश से उसकी डेढ़ वर्ष पूर्व मुलाकात हुई थी मुलाकात के दौरान शादी की बातचाीत चली और सोमेश ने उसे शादी से पहले मिलने के लिए बुलाया तो वो चली गई जहंा सोमेश ने उसकी कोल्ड ड्रिन्क मे नशा मिला कर उसे बेहोश कर दिया और बेहोशी की हालत मे उसके साथ ब्लात्कार कर उसका अशलील वीडियो बना लिया और कुछ अशलील तस्वीरे भी खींच ली। पीड़िता ने सोमेश पर आरोप लगाया था कि उसने अशलील वीडियो डिलीट करने के एवज़ मे उससे एक लाख रूपए भी लिए लेकिन एक लाख रूपए लेने के बाद भी उसने वीडियो डिलीट नही किया और पाॅच लाख रूपए की और मांग करते हुए पैसे न मिलने की दशा मे वीडियो वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकिया दे रहा था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सोमेश सिंह के खिलाफ पीड़िता ने अलीगंज थाने मे इसी महिने की 23 तारीख को मुकदमा दर्ज कराया था और मुकदमा दर्ज होने के दसवें दिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा जानकीपुरम पुलिस ने युवाओ की नसो मे नशे का ज़हर घोलने वाले नशे के तस्कर जानकीपुरम विस्तार जानकीपुरम के रहने वाले असलम सिददीकी को डेढ़ किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। मोहनलालगंज पुलिस ने नाजायज़ पिस्टल के साथ ग्राम गौरा मोहनलालगंज के रहने वाले राहुल सिंह उर्फ मोनू सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मोनू प्रापर्टी डीलिग का काम करता है और अवैध पिस्टल लगा कर लोगो पर अपना प्रभाव बना कर लोगो को डराता धमकाता था। पुलिस के अनुसार मोनू सिंह के पास से बरामद हुई अवैध पिस्टल उसे हरचन्दपुर रायबरेली के रहने वाले उसके मित्र अनन्द द्वारा उपलब्ध कराए जाने की बात सामने आई है पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त दिनेश सिंह द्वारा आज अपने कार्यालय पर बुला कर 51 लोगो को उनके खोए हुए मोबाईल फोन वापस किए गए। 51 लोगो के खोए हुए ये मोबाईल फोन सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयासो के बाद बरामद किए गए थे जिन्हे आज इन मोबाईलो के मालिको को बुला कर उन्हे सौंप दिया गया। अपना खोया हुआ मोबाईल वापस पाकर लोगो के चेहरे खिल उठे।