लूटपाट के इरादे से की गई थी कपड़े से मुंह दबा कर बुजुर्ग की हत्या
लखनऊ।, सआदतगंज के पुराना चबुतरे के पास एक सप्ताह पूर्व हुए बुजुर्ग हरिशंकर गुप्ता हत्या काण्ड का सआदतगंज पुलिस ने महज़ एक सप्ताह के अन्दर खुलासा करते हुए दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगो ने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि इन लोगो ने बुजुर्ग की हत्या कर उनके घर मे लूटपाट की थी। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए हत्या आरोपियो के पास से बुजुर्ग के घर से लूटे गए साढे नौ हज़ार रूपए व कुछ जे़वरात बरामद किए है। सआदतगंज क्षेत्र मे हुई हत्या की घटना के बाद पुलिस द्वारा तत्परता से कार्य कर वारदात का खुलासा करने का ये पहला मामला नही है इससे पहले भी इन्स्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल सिंह की टीम द्वारा वज़ीरबाग की मासूम की दुषकर्म के बाद हत्या करने वाले बब्लू को महज़ एक घंटे मे गिरफ्तार कर घटना के बाद 6 दिन अन्दर मे आरोप पत्र दाखिल कर महज़ चार महिने के अन्दर आरोपी को न्यायालय से फांसी की सज़ा दिलवाने मे मेहनत की यही नही चैपटिया क्षेत्र मे हुए बुजुर्ग दम्पत्ति हत्याकाण्ड का खुलासा भी पुलिस ने महज़ बीस घंटे के अन्दर कर उनके घर से लूटे गए ज़ेवरात बरामद कर लिए थे । एक सप्ताह पूर्व हुई बुजुर्ग की हत्या की घटना को भी पुलिस ने संजीदगी से लिया और महज़ एक सप्ताह के अन्दर ही बुजुर्ग हरिशकर गुप्ता का कत्ल करने वाले मशालची टोला खदरा हसनगंज के रहने वाले जमील उर्फ कल्लू व उसके साथी न्यू हैदरगंज ठाकुरगंजं के रहने वाले दिलशाद को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया। इन्स्पेक्टर सआदतगंज महेशपाल सिंह ने बताया कि दिलशाद और जमील शातिर अपराधी है दिलशाद के खिलाफ 5 और जमील के खिलाफ एक दर्ज से ज़्यादा मुकदमे पहले से ही दर्ज है ये अपराधी पहले कई बार जेल भी जा चुके है उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो ने हत्या के जुर्म का इकबाल करते हुए पुलिस को बताया कि हम लोगो ने हरिशंकर गुप्ता का कत्ल करने के बाद उनके घर मे लूटपाट की थी पुलिस के अनुसार बुज़ुर्ग का कपड़े से मुंह दबा कर उनकी हत्या कर घर मे लूटपाट की और घर के बाहर ताला लगा कर फरार हो गए थे। आपको बता दे कि मृतक हरिशंकर गुप्ता के छोटे भाई गणेश गुप्ता की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब हरिशकर गुप्ता के घर का ताला तोड़ा था तब उनकी लाश घर के अन्दर मिली थी । हरिशंकर के मुंह पर कपड़ा लिपटा हुआ था और उनके पैर भी बधे हुए थे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफतीश शुरू की थी और महज़ एक सप्ताह मे पुलिस को कामयाबी मिली । बुजुर्ग हरिशंकर गुप्ता 21 जनवरी से किसी को नज़र नही आ रहे थे और उनके घर के बाहर ताला लगा हुआ था। हरिशंकर की हत्या की जानकारी होने के बाद दर्ज हुए गुमशुदगी के मुकदमे को हत्या की धारा मे तरमीम कर दिया गया था। वारदात के खुलासे के लिए पुलिस ने अपने मुखबिरो का जाल बिछाया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो से भी सुराग लगाया गया और पुलिस को कामयाबी मिल ही गई ।