19 दिसम्बर को हुए हिसंक प्रदर्शन मे प्रकाश मे तीन को हसनगंज पुलिस ने पकडा पीएफआई से जुड़े होने का शक
लखनऊ। नागरिकता कानून के खिलाफ पिछले 15 दिनो से घंटा घर मैदान मे विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ को तो पुलिस आज तक घंटा घर से नही हटा सकी लेकिन इस बीच पुलिस ने महिलओ और पुरूषो के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ पर मनोवैज्ञानिक तरीके से दबाव बनाने का प्रयास ज़रूर किया लेकिन बावजूद इसके महिलाए आज भी उसी शिददत से विरोध प्रदर्शन कर रही है। विरोध प्रदर्शन के 15 दिन बाद आज ठाकुरगंज पुलिस ने धारा 144 का उलंघन कर घंटा घर के मैदान के पास टेन्ट लागाने का प्रयास करने और कैन्डिल मार्च निकालने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर वहंा से सात लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। वही हसनगंज पुलिस द्वारा 19 दिसम्बर को मदेयंज खदरा मे हुए हिसंक प्रदर्शन के मामले मे प्रकाश मे आए तीन लोगो को गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनो लोगो को प्रतिबन्धित संगठन पीएफआई का सदिग्ध माना जा रहा है। गुरूवार को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के मौके पर एतिहासिक घंटा घर के मैदान मे महात्मा गांधी को श्रद्धाजलि देने के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था । इस मौके पर यहा गांधी जी को श्रद्धाजलि देने के लिए लोग एकत्र हुए थे भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने यहंा लोगो को धारा 144 लगी होने की बात कह कर हटने के लिए कहा लेकिन जब लोग नही माने तो पुलिस ने मौके से 7 लोगो गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया। ठाकुरगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगो मे सराय आगामीर बाज़ार खाला के रहने वाले कदीरूददीन के पुत्र मोहम्मद ताहिर, जूना बाज़ार हुसैनाबाद ठाकुरगंज के रहने वाले छुटटू कुरैशी का पुत्र जुगनू, हाता सुलेमा कदर नाका के रहने वाले शमशाद अली के पुत्र मोहम्मद शान खान, कीरतीपुर बिजनौर के रहने वाले रफिउल्ला के पुत्र रहबर , डालीगंज हसनगंज के रहने वाले मुन्ना के पुत्र दाउद जवाहर नगर डालीगंज वज़ीरगंज के रहने वाले इरशाद अहमद के पुत्र सावेज़ और अचरामऊ बीकेटी के रहने वाले जुबैर के पुत्र तुफैल सिददीकी शामिल है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी सांतो लोग 30 जनवरी को लखनऊ पष्चिम क्षेत्र मे धारा 144 के बावजूद कैन्डिल मार्च का जुलूस निकालने का प्रयास कर रहे थे इसके अलावा प्रदर्शनकारी यहां घंटा घर के मैदान इजाज़त के बिना ही टेन्ट लगाने का प्रयास कर रहे थे । पुलिस ने जब इन लोगो को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस से प्रदर्शन्कारियो की नोक झोक हुई जिसके बाद पुलिस ने इन 7 लोगो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उधर हसनगंज पुलिस द्वारा ई-4 एम/23 सेक्टर एम अलीगंज विकास नगर के रहने वाले शफीकुर्रहमान के पुत्र शकीलुर्रहमान सर्वोदय नगर गाज़ीपुर के रहने वाले शबी खान इन्दरा नगर के रहने वाले मोहम्मद दाउद को गिरफ्तार किया है। हसनगंज पुलिस के अनुसार ये तीन अभियुक्त 19 दिसम्बर को मदेयगंज मे हुए हिंसक प्रदर्शन के मुकदमे मे प्रकाश मे आए हुए अभियुक्त है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनो अभियुक्त 19 दिसम्बर को नागरिकता कानून के विरोध मे मदेयगंज पुलिस चैकी मे आगज़नी तोड़फोड़ करने वालो के साथ थे पुलिस के अनुसार यही तीनो 19 दिसम्बर को हिसंक प्रदर्शन के षडयंत्रकारियों मे शामिल थे। ठाकुरगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सात लोगो की गिरफ्तारी से लोगो मे काफी नाराज़गी देखने को मिली लोगो का कहना था कि पुलिस बिना किसी अपराध के ही यहंा आने जाने वाले लोगो पर मुकदमे दर्ज कर उन्हे जेल भेज रही है।
सीएए एनआरसी के खिलाफ 15वें दिन भी लखनऊ मे जारी रहा विरोध प्रदर्शन
नागरिकता कानून के खिलाफ एतिहासिक घंटा घर के मैदान मे सैकड़ो महिलाओ का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी रहा। कड़ाके की ठन्ड के मौसम मे खुले आसमान के नीचे महिलाए लगातार 15 दिनो से शान्तीपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर सीएए कानून को वापस लेने की मांग पर अड़ी हुई है। इन 15 दिनो मे यहंा प्रदर्शन कर रही महिलाओ के सामने अनेक कठिनाईयां आई लेकिन अटल इरादो के साथ घंटा घर के मैदान मे डटी महिलाए एक इन्च भी नही हटी इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन समाप्त कराने की लाख कोशिशे की लेकिन पुलिस प्रदर्शन समाप्त कराने मे असफल हुई। विरोध प्रदर्शन के 15वें दिन आज बलरामपुर से आए ईसाई धर्म के लोग भी शामिल हुए और महिलाओ का हौसला बढ़ाया। बलरामपुर से आए ईसाई धर्म के लोगो ने सीएए एनआरसी का विरोध कर रही महिलाओ को अपना समर्थन दिया। शुक्रवार को यहंा कलाकारो ने नुक्कड़ नाटक कर सीएए एनआरसी का विरोध किया।