ओपी सिंह हुए सेवानिवृत्त, हितेश चंद्र अवस्थी होंगे नए पुलिस महानिदेशक

ओपी सिंह हुए सेवानिवृत्त, हितेश चंद्र अवस्थी होंगे नए पुलिस महानिदेशक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। डीजीपी ओपी सिंह को शाही तरीके से पारंपरिक परेड के साथ विदाई दी गई। ओपी सिंह यूपी के 58 वें सेवानिवृत्त होने वाले डीजीपी हैं। परंपरा के अनुरूप किंग्सवे डॉज कार को आइपीएस अधिकारी ने खींचकर उन्हें विदाई दी। डीजीपी ओपी सिंह की रिटायरमेंट के बाद डीजी स्तर के कई अधिकारियों के नाम रेस में हैं। ऐसे में अब हितेश चंद्र अवस्थी नए उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी बनेंगे। हितेश चंद्र अवस्थी 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। डीजीपी के तौर पर उनका कार्यकाल जून 2021 तक चलेगा। हितेश चंद्र अवस्थी करीब 14 वर्ष तक सीबीआई में तैनात रहे हैं। 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह 23 जनवरी, 2021 से डीजीपी पद पर कार्यरत हैं। अधिवर्षता आयु पूरी हो जाने के कारण वह आज रिटायर हो गए हैं। नए डीजीपी के चयन के लिए जिन अफसरों की सूची भेजी जा गई थी, उसमें 1984 बैच के आईपीएस एपी महेश्वरी का नाम पहले नंबर पर था, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में डीजी हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश में विजिलेंस में तैनात 1985 बैच के हितेश चंद्र अवस्थी, केंद्र में आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार, यूपी में नागरिक सुरक्षा के डीजी 1986 बैच के जेएल त्रिपाठी, सीआरपीएफ में एडीजी मो. जावेद अख्तर, बीएसएफ में स्पेशल डीजी नासिर कमाल, यूपी में डीजी सुजानवीर सिंह, केंद्र में बीएसएफ में एडीजी 1987 बैच के मुकुल गोयल, ईओडब्ल्यू में डीजी आरपी सिंह, डीजी रूल्स एंड मैनुअल विश्वजीत महापात्रा, मानवाधिकार आयोग में डीजी जीएल मीणा, भर्ती बोर्ड के डीजी 1988 बैच के आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा, केंद्र में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में एडीजी अनिल अग्रवाल, यूपी में जेल विभाग के डीजी आनंद कुमार, डीजी कोऑपरेटिव सेल अशित कुमार पांडा के नाम शामिल थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up