डॉक्टर कफील के बोल देश के खिलाफ, जरूरी थी गिरफ्तारी: मोहसिन रजा

लखनऊ। अलीगढ़ में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान की गिरफ्तारी को योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने जायज ठहराया है। मोहसिन रजा ने कहा कि उनके बोल जहरीले हैं और देश के खिलाफ हैं। वह देश में एक समुदाय विशेष को गुमराह कर रहे हैं। उनके खिलाफ हमारे पास सबूत हैं। उनकी गिरफ्तारी जरूरी थी। मोहसिन रजा ने कहा कि वो कफील खान पहले से ही शक के घेरे में रहे हैं। जब से बीआरडी कॉलेज से निलंबित हुए हैं, तब से वह देश विरोधी मंचों पर देखे जा रहे हैं और लगातार सरकार-देश के खिलाफ तकरीरे कर रहे हैं। ऐसे में अगर उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है तो बिल्कुल सही किया है। कफील के खिलाफ दायर एफआईआर के अनुसार उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मोटा भाई हर किसी को हिंदू या मुस्लिम बनना सिखा रहा है। लेकिन एक इंसान बनना नहीं। आरएसएस के अस्तित्व में आने के बाद से वह संविधान में विश्वास नहीं करता। सीएए मुसलमानों को दूसरी श्रेणी का नागरिक बनाता है और बाद में उन्हें एनआसी के लिए परेशान किया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up