लखनऊ। प्रदेश भर में फर्जी शिक्षकों की भर्ती पर योगी सरकार शख्त कार्रवाई कर रही है। वहीं अभी ताजा मामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाने का है। जहां तैनात फर्जी शिक्षिका पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामला को खुलासा जनसूचना के द्वारा किया गया है। जानकारी के मुताबिक खंड शिक्षा अधिकारी ने मोहनलालगंज थाने में फर्जी शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं यह मामला संज्ञान में आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फर्जी शिक्षिका की सेवाओं को समाप्त करने के आदेश दिए है। पूरा मामला मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले डेबरिया प्राथमिक विद्यालय का है।जहां पर महिला नूर अमरीन फर्जी टीईटी का प्रमाण पत्र बनवा कर सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थी।जांच के बाद खुलासा होने पर महिला पर मुकदमा दर्ज कर उसकी सेवाओं को निरस्त किया गया है।
