घटां घर पहुॅचे पूर्व राज्यपाल अज़ीज़ कुरैशी

घटां घर पहुॅचे पूर्व राज्यपाल अज़ीज़ कुरैशी

पूर्व राज्यपाल ने महिलाओ से कहा मुकदमो से न डरना हम तुम्हारे साथ है

लखनऊ।  नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ पिछले 14 दिनो से लगातार घंटा घर के मैदान मे सैकड़ो महिलाओ द्वारा लागातर किए जा रहे शान्तीपूर्ण विरोध प्रदर्शन के बीच गुरूवार की दोपहर उत्तर प्रदेश और उत्राखण्ड के पूर्व राज्यपाल डाॅक्टर अज़ीज़ कुरैशी पहुॅचे और उन्होने विषम परिस्थितियो मे लगातार पूरी शिददत के साथ शान्तीपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ के बीच पहुॅच कर महिलाओ के द्वारा किए जा रहे इस जन आन्दोलन को अपना समर्थन देते हुए सरकार पर ज़बानी हमले किए । महिलाओ के बीच पहुॅचे डाॅक्टर अज़ीज़ कुरैशी ने कहा कि ये खोखली दिवालिया सरकार जिसके पास तरक्की का कोई कार्यक्रम नही है जिसने आर्थिक तौर से हमारे मुल्क हिन्दुस्तान को खत्म कर दिया है और जो सरकार पूंजी पतियो की गुलाम हो वो सरकार आम जनता को न रोटी दे सकती है न रोज़गर दे सकती है न शिक्षा दे सकती है सरकार चाहती है कि किसी तरह सेे जनता का ध्यान बाट दिया जाए ये लोग चाहते है धर्म के नाम पर पूरे देश मे बटवारा कर दे। उन्होने कहा कि इस काले कानून से भाजपा पूरे देश मे अराजकता फैला रही है। उन्होने कहा कि जिन लोगो ने अंग्रेज़ो के खिलाफ कभी लड़ाई नही लड़ी जो लोग आज़ादी के आन्दोलन मे हिस्सेदार नही रहे जो लोग अग्रेज़ो के गुलाम रहे वही लोग देश के लिए शान्तीपूर्ण आन्दोलन करने वाले लाखो लोगो को गोली मारने की बात कर रहे है उन्होने कहा कि जो लोग जनता को गोली मारने की बात कह रहे है वो ऐसा करके देखे उन्हे नही पता है कि देश मे इन्कलाब आ जाएगा। उन्होने कहा कि जनता की ताकत को हिटलर समाप्त नही कर पाया और जनता की ताकत को कोई भी सरकार खत्म नही कर सकती है । पूर्व राज्यपाल डाॅक्टर अज़ीज़ कुरैशी ने कहा कि आज महात्मा गांधी की आॅखो मे आॅसू निकल रहे होगे उन्हे आज ही के दिन तीन गोलियंा मारी गई थी उनके ज़ख्मो से आज भी खून बह रहा है उनको मारने वाले आज खुशियंा मना रहे है और चाह रहे है कि जिस तरह से उन्होने महात्मा गांधी की हत्या कर मानवता को बाट दिया था आज ऐसा कानून बना कर दोबारा मानवता को बाटने का प्रयास कर रहे है। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ऐतिहासिक घंटा घर के मैदान मे पहुॅचे बुजुर्ग पूर्व राज्यपाल अज़ीज़ कुरैशी ने कहा कि इन महिलाओ की तारीफ करने के लिए हमारे पास अल्फाज़ नही है जो खराब मौसम मे खुले आसमान के नीचे दिन रात इस काले कानून के खिलाफ शान्तीपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही है। उन्होने विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ से कहा कि मुकदमो से न डरना अपना आन्दोलन जारी रखना हम तुम्हारे साथ है। विरोध प्रदर्शन के 14वें दिन भी घंटा घर के मैदान मे विरोध प्रदर्शन कर रही सैकड़ो महिलाओ मे उसी तरह का जोश और जज़्बा देखने को मिला जैसा पहले था। बुजु़र्ग पूर्व राज्यपाल को अपने बीच पा कर विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ के हौसलो मे चार चाॅद लग गए। पूर्व राज्यपाल महिलाओ के बीच कुर्सी पर बैठ कर देश भक्ति शेर पढ़ रहे थे और महिलाए उनके हर शेर के बाद इन्कलाब ज़िनबाद के नारे लगा रही थीं।

महिलाओ ने रख्खा उपवास गाए देश भक्ति गीत और भजन

नागरिकता कानून के खिलाफ पिछले 14 दिनो से लखनऊ के घंटा घर मैदान मे चल रहे महिलाओ के शानतीपूर्ण विरोध प्रदर्शन मे आज महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर यहंा धरने पर बैठी महिलाओ ने एक दिन का उपवास रखा । घंटा घर के मैदान मे गांधी जी की तस्वीरे अपने हाथो मे लेकर बैठे सांझाी दुनिया संस्था के लोगो ने महात्मा गंाधी की पुण्य तिथि पर देश भक्ति गीत और भजन गाए। पुण्य तिथि के अवसर पर लखनऊ विश्वविधालय की पूर्व कुलपति और सांझी दुनिया सस्ंथा की रूप रेखा वर्मा ने भी एक दिन का उपवास रख कर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को अपनी श्रद्धांजलि भेंट की। महात्मा गांधी की पुय तिथि के अवसर पर यहंा घंटा घर के मैदान मे ज़मीन पर फूंलो से महात्मा गांधी का नाम लिखा गया था। घंटा घर के मैदान मे एक दिन के उपवास पर बैठी महिलाए नारे लगा रही थी कि गांधी हम शर्मिन्दा है तेरे कातिल ज़िन्दा है। इसके अलावा सांझी दुनिया के लोगो द्वारा गीत गया कि अमन के रख्वाले हम एक है जु़ल्म से लड़ने वाले हम एक है इसके अलावा भी कई देश भक्ति और देश की एकता को ताकत देने वाले गीत यहंा आज महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर गाए गए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up