ई स्टैम्पिग प्रणाली के तहत घटे सेवा शुल्क को लेकर वैन्डर असंतुष्ट
लखनऊ। संवाददाता उत्तर प्रदेश स्टाम्प वेन्डर एसोसिएशन ने ई स्टाम्पिंग नियमावली के अन्तर्गत स्टाम्प बिक्री अत्याधिक कम कमीशन को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर स्टाम्प विक्रेताओ की समस्याओ से अवगत कराया गया है। इस सम्बन्ध मे यूपी प्रेस क्लब मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे बोलते हुए उत्तर प्रदेश स्टाम्प वेन्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी बाकर रिज़वी ने बताया कि मै इस आधूनिक प्रणाली का विरोध नही कर रहा हॅू लेकिन विगत 40 वर्षो मे महंगाई दर करीब 5 सौ प्रतिशत बढ़ चुकी है और उत्तर प्रदेश की सरकार ने स्टाम्प वेन्डर शुल्क को अभी तक नही बढ़ाया है बल्कि घटाते हुए पहले मिलने वाले 1 हज़ार के कमीशन को घटा कर नई ई स्टैम्पिग प्रणाली मे मात्र 115 रूपए ही निर्धारित किया गया है इस स्थिति में बेचारा वैन्डर अपने परिवार का भरण पोषण कैसे कर पाएगा। उन्होने उत्तराखण्ड राज्य का हवाला देते हुए कहा कि वहंा भी ई स्टैम्पिग प्रणाली लागू है परन्तु वहां स्टाक होल्डिंग द्वारा वेन्डर को अतिरिक्त कमीशन दिया जाता है इतना ही नही जो कमीशन स्टाक होल्डिंग कारर्पोशन को दिया जा रहा है वो कमीशन हम सभी स्टाम्प वेन्डरो को दिया जाए। उत्तर प्रदेश स्टाम्प वेन्डर एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए नौ सूत्रीय मांग पत्र मे ये भी मांग की गई है कि हम वेन्डर सरकार के अधीन ही काम करना चाहते परन्तु किसी प्राईवेट संस्था के साथ कार्य करने का हम पुरज़ोर विरोध करते है । यूपी प्रेस क्लब में आयोजित उत्तर प्रदेश स्टाम्प वेन्डर एसोसिएशन की पत्रकार वार्ता मे एसोएिशन के महामंत्री राकेश कुमार कटियार मंत्री अतहर हुसैन संगठन मंत्री मोहम्मद सगीर कोषाध्यक्ष हरीश चन्द्र वर्माए सदसय राम कुमार यादवए मुनव्वर हुसैनए संजय निगमए बलराम शुक्लाए जीएल त्रिपाठीए विजय बाजपेईए महेन्द्र शर्माए अनवर हुसैन ए राजेश्वर दयाल आदि तमाम अन्य वेन्डर मौजूद थे।