लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां रेलवे ट्रैक के पास बोरे में टुकड़ो में युवक का शव मिला है। मिले शव में युवक का सर, हाथ और पैर गायब है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात हरदोई रोड स्तिथ नौबस्ता गांव स्तिथ रेलवे ट्रैक के पास युवक का आधा धड़ मिला था। जिससे पास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक युवक की उम्र करीब 22 से 25 वर्ष लगभग बताया जा रहा है। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त करने की प्रयास कर रही है।