लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना देखने को मिली है जिसे देख लोगों में कई तरह की बाते सुनने को मिल रही है। लेकिन इस घटना ने एक ऐसी बात सामने लाई है जिसे देख लोग साईको कहकर हवस का पुजारी कहने का दावा कर रहे हैं। लेकिन पुलिस का कहना है कि कमरे में अच्छे क्वालिटी का कंबल है जो देखने से नया लग रहा है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि उस कमरे में रहने वाला शख्स साईको है, वहीं उन्होंने कहा है कि अभी तक किसी भी स्थानिय निवासी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। बता दें कि, जिस तरह से कमरे में एक किशोरी का रूई का पुतला बनाकर उसके साथ जबरदस्ती करने का दृष्य दिखाया गया है। उसको देख स्थानिय निवासियों में अपने घर की बच्चियों को लेकर एक डर भी देखने को मिल रहा है। घटना कुछ इस तरह से देखने को मिली है कि कमरे में एक रूई का पुतला था औैर उसको जींस-टीशर्ट पहनाकर फिर उसके साथ कपड़े फाड़ते हुए जबरदस्ती का कृत्य दिखाया गया। वहीं इस बात की जानकारी लोगों को उस समय लगी थी। जब हरदासी गांव के लोग झंडा लहराने के लिए एक खाली प्लाट ढ़ूढ़ रहे थे और वह यह घटना देख भौचक्के रह गये। वहीं इस घटना की लिखित शिकायत किसी की तरफ से पुलिस को नहीं की गई है। लेकिन स्थानिय एक अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
