71वीं गणतंत्र दिवस परेड में भीष्मा डी-90 टैंक ने भरा जोश, पहली बार शामिल हुई पुलिस की महिला टुकड़ी

71वीं गणतंत्र दिवस परेड में भीष्मा डी-90 टैंक ने भरा जोश, पहली बार शामिल हुई पुलिस की महिला टुकड़ी

लखनऊ। 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को राजधानी में देशभक्ति के तराने गूंजे और हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्घ्यनाथ और अन्य नेताओं की मौजूदगी में विधान भवन के सामने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली। इस दौरान बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे। हाथों में तिरंगा लिए सेना और स्कूली बच्चों के कदमताल के बीच आसमान से हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश हुई तो फिजा में देशभक्ति के लाखों रंग नजर आए। परेड के दौरान देश की सरहदों पर सुरक्षा के लिए तैनात टैंक डी-90 भीष्मा संग 105ध्37 एमएम लाईट फील्ड गन जब दर्शकों के सामने से गुजरी तो पूरा वातावरण भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान पहली बार यूपी पुलिस की महिला विंग टुकड़ी भी परेड का हिस्सा बनी। 35 पीएसी बटालियन, एटीएस कमांडो दस्ता, राजस्थान आम्रस कांटेविलरी, यूपी होमगार्ड, एनसीसी, नागरिक सुरक्षा संगठन, सैनिक स्कूल और होमगार्ड समेत शहर के कई स्कूली बैंड देशभक्ति गीतों की धुन पर कदमताल करते नजर आए। परेड अपने निर्धारित मार्ग चारबाग से हुसैनगंज, विधानसभा, हजरतगंज चैराहा होते हुए करीब दोपहर 12 बजे केडी सिंह स्टेडियम पहुंची। राष्ट्रगान कर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए गए। चारबाग से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक इस भव्य परेड के इस्तकबाल के लिए हर हाथ में तिरंगा दिखा। इसके साथ ही एटीएस की फाइटर टीम ने अपने करतबों से लोगों का मन मोहा। इसका नेतृत्व मेजर वात्सल्य तिवारी ने किया। मेजर वात्सल्य तिवारी पाकिस्तान के खिलाफ हुए युद्ध में हिस्सा ले चुके हैं। वहीं नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर, इंटिग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल मल्टी-परपज प्लेट फार्म, एकीकृत संचार वाहन ने सेना और इंटीलिजेंस की खुफिया ताकत का एहसास कराया। परेड में नौ राजपूत रेजीमेंट, चार डोगरा रेजीमेंट, 16 जाट रेजीमेंट, केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल और सशस्त्र सीमा बल सहित कुल 33 टुकड़ियां शामिल थीं। परिवहन विभाग, उद्यान विभाग, अमीनाबाद इंटर कॉलेज, इग्नू आदि की ओर से निकाली गई झाकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। लखनऊ पब्लिक स्कूल की चंद्रयान 2 की झांकी की बहुत पसंद की गई। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्राप्त आजादी तथा देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। गणतंत्र दिवस का अवसर हमें स्वयं को सौहार्द, शांति तथा भाईचारा कायम करने के लिए प्रेरित करता है। हमें अपने पूर्वजों से प्राप्त अनुभवों तथा चिन्तन की समृद्ध विरासत से प्रेरणा प्राप्त कर देश एवं प्रदेश के विकास में सहयोग करना चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान का स्मरण कराने के साथ ही संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति सचेत भी करता है। यह राष्ट्रीय पर्व आत्मचिंतन करने व महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया है कि गणतंत्र दिवस पर संविधान में दिए मूल कर्तव्यों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने व एक भारत-श्रेष्ठ भारत के प्रति सभी संकल्पबद्ध होंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up