एसीपी ने कहा तीन बिन्दुओ पर करेगे मामले की जाॅच घर मे अकेले रहते थे बुजुर्ग
लखनऊ। सआदतगंज के पुराना चबूतरा मोहल्ले मे अपनी भतीजी के घर मे पिछले 40 वर्षो से रह रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग की अज्ञात लोगो द्वारा उनही के घर मे हत्या कर घर के दरवाज़े मे बाहर से ताला लगा दिया गया । पिछले चार दिनो से किसी को नज़र नही आ रहे बुजुर्ग के भाई ने आज सआदतगंज कोतवाली पहुॅच कर अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने बुजुर्ग के घर पहुॅच कर कमरे मे लगे ताले को तोड़ा अन्दर बुजुर्ग की लाश मिली बुजुर्ग के मुंह पर चादर लिपटी हुई थी। पुलिस ने फोरेन्सिक टीम को मौके पर बुला कर साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इन्स्पेक्टर सआदतगंज का कहना है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। एसीपी का बाज़ार खाला का कहना है कि तीन बिन्दुओ पर जाॅच की जा रही है। समझा जा रहा है कि बुजुर्ग की हत्या के पीछे मकान का कुछ विवाद हो सकता है क्यूकि जिस मकान मे बुजुर्ग रहते थे उस मकान का पैंतीस साल से विवाद चल रहा था पिछले आठ वर्ष पूर्व मृतक की भतीजी ने ही इस मकान को खरीदा भी था। पुलिस पूरे मामले की जाॅच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सआदतगंज के पुराना चबूतरा मोहल्ले मे रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग हरि शंकर गुप्ता घर के पास ही कोयला और कपड़े धोने मे इस्तेमाल किए जाने वाले सामान की दुकान चलाते थे । हरि शंकर की पत्नी का वर्ष का वर्ष 1966 मे देहान्त हो चुका है उनके कोई संतान भी नही है। वो जिस मकान मे रहते थे वो सुबोधनी गुप्ता नाम की महिला का था सुबोधनी से पैतीस साल से हरि शंकर का मकान खाली करने को लेकर विवाद चलता रहा था । आठ वर्ष पूर्व इसी मकान को बरेली मे रहने वाली हरि शंकर की भतीजी अन्जना गुप्ता ने सुबोधनी गुप्ता से खरीद लिया था। हरि शकर इस मकान मे अकेले ही रहते थे। पिछली 21 जनवरी सेे उनकी दुकान भी बन्द थी और घर मे भी बाहर से ताला लगा हुआ था हरि शंकर किसी को 21 जनवरी के बाद नज़र नही आ रहे थे । शुक्रवार की सुबह सआदतगंज खास के रहने वाले हरि शंगर गुप्ता के छोटे भाई गणेश शंकर गुप्ता सआदतगंज कोतवाली पहुॅचे और उन्होने पुलिस को बताया कि उनके 80 वर्षीय भाई हरि शंकर गुप्ता लापता है और उनके घर मे बाहर से ताला लगा हुआ है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया और हरि शंकर के मकान पर पहुॅची पुलिस ने हरि शंकर के घर मे लगे ताले को तुड़वाया और अन्दर दाखिल हुई तो कमरे मे हरि शंकर मृत अवस्था मे मिले उनके मुंह पर चादर लिपटी हुई थी। परिस्थितिषं बता रही थी कि हरि शंकर का कपड़े से मुंह दबा कर कत्ल किया गया और कातिल घर के बाहर ताला लगा कर आराम से फरार हो गए। पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर जाॅच के लिए फोरेन्सिक टीम को भी बुलाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी बाज़ार खाला अनिल कुमार यादव ने बताया कि हत्या के तीन कारण हो सकते है एक घटना को किसी स्मैकिए द्वारा अन्जाम दिया गया हो क्यूकि मृतक नशे के आदी थे दूसरे ये भी मुमकिन है कि हरि शंकर जिस मकान मे रहते थे उस मकान को उन्होने चोरी छुप्पे किसी को बेच दिया हो और मकान खाली न कर रहे है जिके कारण उनकी हत्या हुई हो तीसरा कारण उन्होने बताया कि हो सकता है कि हरि शंकर से कई वर्षो पूर्व हुए मकान की मालकिन सुबोधनी गुप्ता से हुआ विवाद भी हत्या का कारण हो सकता है । एसीपी ने कहा कि क्यूकि हरि शंकर की लाश अन्दर मिली और घर के बाहर ताला लगा था इस लिए उनकी मौत सामान्य मौत तो नही हो सकती है उनकी हत्या का शक तो है ही उन्होने कहा कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना के सभी पहुलाओ की जाॅच की जाएगी।