महिलाओ के सर पर रखा हाथ कहा डटी रहिए हम आपके साथ है डरने की ज़रूरत नही
लखनऊ। नागरिकता कानून के खिलाफ पिछले आठ दिनो से लखनऊ के ऐतिहासिक घंटां घर के मैदान मे चल रहे महिलाओ के शान्तीपूर्ण विरोध प्रदर्शन मे पहुॅच कर बुजुर्ग शिया आलिमे दीन मौलाना डाक्ॅटर कल्बे सादिक ने पहुॅच कर कड़ाके की ठन्ड मे खुले आसमान के नीचे बैठ कर विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ के मनोबल को सातवें आसमान पर पहुॅचा दिया। दोपहर करीब ढाई बजे बुजुर्ग मौलाना अस्पताल से सीधे एम्बुलेन्स मे सावर होकर घंटा घर के मैदान मे व्हील चेयर पर बैठ कर पहुॅचे। मौलाना डाक्ॅटर कल्बे सादिक को देख कर वहंा मौजूद हज़ारो महिलाओ में इस कदर जोश देखने को मिला जो शायद इससे पहले नही देखा गया था। बीमारी के कारण सहारे के बगैर चलने फिरने मे असमर्थ मौलाना का महिलाओ ने गर्म जोशी से स्वागत किया। मौलाना जैसे ही महिलाओ के बीच पहुॅचे वैसे ही जोश से लबरेज़ महिलाओ ने नारा लगाना शुरू कर दिया कि हम होगे कामयाब एक दिन मन मे है विश्वास पूरा है विश्वास हम होगे कामयाब एक दिन एक दिन। इन्कलाब ज़िन्दाबाद के नारो से गगन गूज रहा था। व्हील चेयर पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ के बीच पहुॅचे बुजुर्ग मौलाना डाक्ॅटर कल्बे सादिक ने महिलाओ के सर पर आर्शिवाद का हाथ रख्खा तो महिलाए भावुक हो गई । अपने बीच मे विध्वान बुज़ुर्ग को पाकर महिलाओ का जोश सातवें आसमान पर था। मौलाना जब घंटा घर के मैदान मे पहुॅचे उस समय मीडिया के कैमरे उनकी तरफ घूम गए पत्रकार मौलाना के शब्द सुनने के लिए बेताब थे लेकिन पत्रकारो से बिना बात किए मौलाना की व्हील चेयर उनके समर्थक लेकर घंटा घर के चबूतरे पर पहुॅचे तो महिलाओ ने मौलाना को घेर लिया। बिना सहारे के खड़े होने मे असमर्थ मौलाना व्हील चेयर से उठ कर खड़े हुए और सीएए, एनआरसी, व एनपीआर के खिलाफ पिछले आठ दिनो से शिददत के साथ विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ की हिम्मत को सराहते हुए उन्होने महिलाओ को मुबारकबाद देते हुए कहा कि शिददत की ठन्ड मे जिस तरह से भारी सख्या मे आप लोग मेहनत के साथ मुज़ाहेरा कर रही है उसके लिए आप सब बधाई की पात्र है । मौलाना ने कहा कि आप डटी रहिए आप अकेली नही है हम आपके साथ है मौलाना ने कहा कि हर घर मे उजाला है लेकिन घंटा घर पर अन्धेरा है मौलाना ने कहा कि मौजूदा समय मे फिरका परस्त ताक़ते हमारे इस प्यारे मुल्क की गंगा जमुनी तहज़ीब को पारा पारा कर रही है। उन्होने कहा कि ऐसे नाजुक समय मे कड़ाके की ठन्ड और खुले आसमान के नीचे भारी सख्यां मे जो महिलाए मुल्क की एकता अखण्डता को बचाने के लिए जददो जेहद कर रही है वो महिलाए मुबारकबाद के काबिल है। बीमारी की वजह से बेहद कमज़ोर हालत मे महिलाओ के बीच पहुॅचे मौलाना ने महिलाओ से कहा कि ये मुल्क हर दिन्दुस्तानी का है आप डटी रहिए हम आपके साथ है। मौलाना ने इस विरोध प्रदर्शन की कामयाबी और विरोध प्रदर्शन कर रही हज़ारो महिलाओ की हिफाज़त के लिए अल्लाह की बारगाह मे हाथ उठा कर दुआंए भी मांगी। मौलाना कल्बे सादिक द्वारा वीडियो मे भी उन्हे कहते सुना गया है कि डरने की कोई ज़रूरत नही है ये शहर जिसमे महिलाए मुज़ाहेरा कर रही है यहा कभी शाह टहला करते थे आज शाहो का ज़माना तो नही है लेकिन आज की शाह आप महिलाए है आज के यवुा है । सोशल मीडिया पर जारी वीडियो सन्देश मे मौलाना कल्बे सादिक ने विरोध कर रही महिलाओ से ये भी कहा है कि मोलवियो के चक्कर मे मत पड़िए न ही उनसे डरिए उन्होने गृहमंत्री अमित शाह के सम्बन्ध मे कहा कि जिस तरह से आपने लखनऊ मे चैलेन्ज देते हुए कहा कि कुछ भी करलो सीएए वापस नही होगा उससे आपकी बातो मे घंमण्ड नज़र आता है लेकिन अब ज़माना बदल गया है।