सीएए समर्थन में आयोजित ब्रज क्षेत्र की रैली को संबोधित करेंगे नड्डा

सीएए समर्थन में आयोजित ब्रज क्षेत्र की रैली को संबोधित करेंगे नड्डा

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल 23 जनवरी 2019 को उत्तर प्रदेश में रहेंगे। जगत प्रकाश नड्डा आगरा के कोठी मीना बाजार, मैदान में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में आयोजित ब्रज क्षेत्र की रैली को दोपहर 12 बजे संबोधित करेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं जन जागरण अभियान के प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि रैली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल भी रैली में सहभागिता करेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं जन जागरण अभियान के प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि कल ब्रज क्षेत्र में होने वाली रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कल बड़ी संख्या में आमजन व सामाजिक संगठनों के लोग नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में हो रही रैली में सम्मलित होकर सीएए का समर्थन करेंगे। उन्होंने बताया कि सीएए के समर्थन में पार्टी द्वारा चलाये जा रहे जन जागरण अभियान में बड़ी संख्या में आमजन की सहभागिता हो रही है। उन्होंने बताया काशी, गोरखपुर, अवध की रैली पहले ही संपन्न हो चुकी है। आज कानपुर व मेरठ में आयोजित रैली में बड़ी संख्या में आमजन की सहभागिता से स्पष्ट हो चुका है कि जनता सीएए को लेकर कांग्रेस, सपा व अन्य विपक्षी दलों द्वारा फैलाये जा रहे सच को जान चुकी है। प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश आ रहे नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का नोएडा से लेकर आगरा तक कई स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत व अभिनंदन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही श्री नड्डा का नोएडा में डीएनडी के पास भव्य स्वागत किया जायेगा। जबकि जीरो प्वाइंट यमुना एक्सप्रेस ग्रेटर नोएडा, जेवर टोल प्लाजा, वृदांवन कट मथुरा सहित कई अन्य स्थानों पर स्वागत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगरा में भी कई स्थानों पर भव्य स्वागत व अभिनंदन होगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up