लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है। जहां एलएलबी कर रहे छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। जानकारी के मुताबिक चिनहट थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज के पीछे यशोदा नगर में प्रकंपन्न प्रांजल हॉस्टल में रहता था। प्रकंपन्न प्रांजल मूल रूप से गाजीपुर जिले का रहने वाला था। वह लखनऊ में हॉस्टल में रह कर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। जहां उसने ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकंपन्न प्रांजल डटक् लॉ कॉलेज का छात्र है। आत्महत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या की वजह का पता लगाने में जुटी है।
