लखनऊ। राष्ट्रीय एकता सम्प्रदायिक सौहार्द, देश व कौम की अहम् जरूरत है। यह हमारी शानदार व यादगार अतीत की कािबले फर्ख विरासत भी है और हमारे उज्जवल भविश्य की अमानत भी। इन शब्दों का इज्हार इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया फरंगी महल ने किया। वह राष्ट्रीय एकता के जज्बात को बढ़ावा देने के लिए आशियाना परिवार और विभिन्न धर्मो के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक में सम्बोधन कर रहे थे। उन्होने कहा कि हम हिन्दुस्तानियों की पहचान इसी राष्ट्रीय एकता और मजहबी रवादारी की वजह से है। उन्होने कहा कि अवाम में इन्हीं जज्बात को बढ़ावा देने की इस समय सख्त जरूरत है। यह बैठक 19 जनवरी 2020 को आशियाना परिवार के अन्र्तगत राष्ट्रीय एकता कांफ्रेन्स की तैय्यारियों के सिलसिले में इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ईदगाह लखनऊ में हुई। बैठक में आशियाना परिवार के अध्यक्ष आर0 डी0 द्विवेदी ने बताया कि कि उक्त कांफ्रेन्स 19 जनवरी को दिन में 11 बजे सेक्टर-के, 1093 द्विवेदी पार्क, आशियाना कालोनी, निकट बंगला बाजार लखनऊ में होगी। उन्होने बताया कि इस कांफ्रेन्स में देश भर से विभिन्न धर्मो के प्रतिनिधी शरीक होंगें। बैठक में गुरमीत सिंह अध्यक्ष यू0पी0 सिक्ख प्रतिनिधि बोर्ड ने सम्बोधन करते हुए कहा कि यह समय की जरूरत है। उन्होने अवाम से अपील की वह इस कांफ्रेन्स को कामयाब बनायें। मीटिंग को खिताब करते हुए मि0 महिन्दर सिंह बुद्धपत, चेयरमैन धिमम सोसाईटी इण्डिया ने कहा कि इस कांफ्रेन्स में विभिन्न धर्मो के राहनुमा अपने अपने धर्म की शिक्षा की रौशनी में सम्प्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता और मानव अधिकार के विषय पर सम्बोधन करेंगें जिससे कि लोगों को और विशेष कर नौजवानों के अन्दर जागरूकता पैदा करके अच्छा वातावरण बनाया जा सके। मीटिंग को कैलाश चन्द्र जैन संस्थापक आॅल इण्डिया दिगम्भर जैन महा सभा ने भी सम्बोधन किया। मीटिंग में मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीक़ी, मौलाना मुहम्मद मुश्ताक, मौलाना मुहम्मद सुफयान निजामी, मुरली धर अहूजा, विनोद रत्ररा, जगदीश सिंह जाचक, डा0 दिनेश तिवारी, अजय दूबे, बाला जी कोचिंग इन्सीटियूट्, अशोक अवस्थी, इं0 अनिल शुक्ला, बृजेश सिंह राकेश यादव, इं भीम राज, शेखर त्रिपाठी, और आर0 टी0 पाण्डेय विशेष तौर से शरीक थे।
