लखनऊ। लखनऊ के विभूतिखंड स्थित पिकअप भवन पर आज वीडीओ (ग्राम विकास अधिकारी) के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने के दौरान वहां मौजूद छात्रों का कहना है कि उनका रिजल्ट आने के बाद भी अभी तक उनके डाॅक्यूमेंट का वेरिफिकेशन नहीं हुआ है। वेरिफिकेशन न होने की वजह से उनको आज तक ज्वाईनिंग नहीं हुई है। वहीं आज पिकअप भवन पर मौजूद प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि 28 अगस्त को उनका रिजल्ट आ गया है। लेकिन आज तक उनके डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं हुआ है और उनकी ज्वाईनिंग का कोई अता पता नहीं है। जिसको लेकर आज हम सब छात्र यहां पहुंचे हैं और यहां पर आयोग के अध्यक्ष से मांग करते हैं कि हम लोगों को जल्द से जल्द ज्वाईनिंग दें। अगर हम लोगों की मांग पूरी नहीं होती है तो हम लोग यहां पर अनिश्चित कालीन हड़ताल करने के साथ ही भूख हड़ताल पर भी बैठ जाएंगे।
You are Here
- Home
- वीडीओ के छात्रों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने की दी चेतावनी