35 हज़ार की रिश्वत लेते चकबन्दी लेखपाल रंगे हाथो पकड़ा गया अब तक पकड़े गए 217 घूसखोर
लखनऊ। भ्रटाचार को बढ़ा देकर सरकार की मंशा पर पानी फेरने वाले घूसखोरो पर एन्टी करप्शन आर्गनाईज़ेशन भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीमे लगातार कहर बन कर टूट रही है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसपी राजीव मल्होत्रा के द्वारा भ्रष्टाचार पर प्रहार लगातार जारी है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की मेरठ इकाई की ट्रैप टीम ने आज एक ऐसे भ्रष्ट चकबन्दी लेखपाल को 35 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है जो ज़मीन का रकबा पूर्ण किए जाने के एवज़ मे 35 हज़ार रूपए की रिश्वत मांग रहा था । चकबन्दी लेखपाल द्वारा 35 हज़ार रूप्ए की घूस मांगे जाने की शिकायत को एसपी राजीव मल्होत्रा ने गम्भीता से लेते हुए अपनी टीम को सक्रीय किया तो आज घूसखोर चकबन्दी लेखपाल घूस लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा गया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसपी राजीव मल्होत्रा के अनुसार ग्राम आसिफाबाद मेरठ के रहने वाले अजब सिंह के पुत्र राहुल सिंह ने श्किायत की थी कि चकबन्दी कार्यालय पल्लवपुरम मेरठ मे तैनात चकबन्दी लेखपाल भूपेन्द्र उर्फ रूपेन्द उनसे उनकी ज़मीन का रकबा पूर्ण किए जाने व खसरा खतौनी की फर्द दिए जाने के एवज़ मे 35 हज़ार रूपए की घूस मांग रहा है। राहुल सिंह की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए एसपी राजीव मल्होत्रा ने घूसखोर चकबन्दी लेखपाल की गिरफ्तारी के लिए मेरठ इकाई के इन्स्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित कर घूस मांगने वाले लेखपाल की गिरफ्तारी का आदेश दिया तो टैªप टीम एक्टिव हो गई। रिश्वत खोर लेखपाल भूपेन्द्र ने आज राहुल सिंह से रिश्वत के 35 हज़ार रूपए लेने के लिए उन्हे पल्लवपुरम के चकबन्दी कार्यालय बुलाया था राहुल सिंह द्वारा ट्रैप टीम को पहले ही जानकारी दे दी गई थी । भ्रष्टाचारी लेखपाल ने जैसे ही राहुल सिंह से रिश्वत की रकम ली वैसे ही इन्स्पेक्टर अनिल कुमार सिंह की टीम ने उसे घूस की रकम के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। 35 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए चकबन्दी लेखपाल भपून्द्र उर्फ रूपेन्द्र के खिलाफ मेरठ के पल्लवपुरम थाने मे मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसपी राजीव मल्होत्रा ने जब से एसपी का पद सम्भाला है तब से अब तक उनके द्वारा कुल 217 भ्रष्टाचारी पकड़े जा चुके है । एसपी राजीव मल्होत्रा का कहना है कि उनकी टीमे लगातार घूस खोरो पर इसी तरह से हावी रहेगी बशर्ते रिश्वत मांगने वाले की शिकायत उनहे मिलती रहे । तेज़ तर्रार और साफ सुथरी छवी के लिए पहचाने जाने वाले आईपीएस अफसर राजीव मल्होत्रा का कहना है कि रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी को कतई बर्दाशत नही किया जाएगा।