अखिलेश यादव ने मायावती को दी जन्मदिन की बधाई

अखिलेश यादव ने मायावती को दी जन्मदिन की बधाई

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!’ बता दें कि मायावती का ये 64वां जन्मदिन है जिसे बसपाई ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मना रहे हैं। इससे पहले मायावती ने प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर घिनौनी राजनीति करने और एक ही थाली के चट्टे बट्टे होने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में भय और तनाव का माहौल है। उन्होंने कहा कि देश की स्थिति कांग्रेस के समय से भी ज्यादा खराब हो गई है। भाजपा उससे भी दो कदम आगे है। देश की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है और तनाव तथा भय का माहौल है। अपने 64वें जन्मदिन पर बुधवार सुबह पत्रकारों से बात करते हुए मायावती ने कहा, ‘‘ बसपा अनुशासित एवं कैडर आधारित पार्टी है जो शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में विश्वास रखती है, इसलिए हमारे कार्यकर्ता संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करने के लिए सड़कों पर नहीं उतरे बल्कि हमारी पार्टी ने लोकसभा और राज्यसभा में इसका विरोध किया और इसके विरोध में मतदान भी किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up